Entertainment News Live Update 11 February: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं जनसत्ता.कॉम। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर में सात-फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद सीधा सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने खास लोगों के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया था। वहीं अब यह जोड़ी मुंबआ पहुंच चुकी है। आज यानी 12 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा का मुंबई ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है। वहीं हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ‘डेज ऑफ ऑवर लाइव्स’ और ‘हॉलीवुड हाइट्स’ जैसे कई पॉपुलर ड्रामे में दमदार अभिनय के लिए मशहूर एक्टर कोडी लोंगो का निधन हो गया है। वह मजह 34 साल के थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या की प्राइवेट शादी को पूरे 3 साल हो चुके हैं और अब वे दोबारा वैलेंटाइन डे के मौके पर राजस्थान के उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं।
अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में सात मेडल्स जीते हैं। वेदांत ने मध्य प्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच गोल्ड और दो सिल्वर मेडल मेडल जीते हैं।
VERY grateful & humbled by the performances of @fernandes_apeksha ( 6 golds,1 silver,PB $ records)& @VedaantMadhavan (5golds &2 silver).Thank you @ansadxb & Pradeep sir for the unwavering efforts & @ChouhanShivraj & @ianuragthakur for the brilliant #KheloIndiaInMP. So proud pic.twitter.com/ZIz4XAeuwN
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेल राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ ईरानी स्टूडेंट ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मैसूर की वीवी पुरम पुलिस स्टेशन में आदिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ को गुस्से में उंगली दिखाकर कुछ कहती नजर आ रही हैं।
Jaya Bachchan again showing her arrogance & crossing all maryada ki Rekha in Parliament ?♀️ #JayaBachchan pic.twitter.com/Fxt7EhIfyk
— Rosy (@rose_k01) February 12, 2023
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का आज ग्रैंड फिनाले हैं। ट्राफी के लिए 5 कंटेस्टेंट्स यानी प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के बीच जंग चल रही है। ऐसे में खबर आ रही हैं कि बिग बॉस 16 का गैंड फिनाले 5 घंटे तक चलने वाला है. शो की शुरुआत आज शाम 7 बजे से हो जाएगी और रात 1 बजे इस शो का रिजल्ट अनाउंस किया जाएगा।
बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू पर हैदराबाद के एक बिजनसमैन ने जमीन हड़पने और उसे खाली करवाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिड-कियारा का मुंबई वाला रिसेप्शन होटल सेंट रेजिस में होने वाला है। पोर्ट की मानें तो आज रात लगभग 8:30 बजे से पार्टी शुरू हो जाएगी। पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, वरुण धवन, भूषण कुमार, अजय देवगन, अक्षय कुनार, जूही चावला, करण जौहर, शाहिद कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के शामिल होने की खबर है।
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर कोडी लोंगो का निधन हो गया है। कोडी अभी सिर्फ 34 साल थे। उनके मौत की खबर की पुष्टि उनके मैनेजर एलेक्स गिटलसन ने की है। कोडी लोंगो अपने घर में मृत पाए गए हैं।