Entertainment News Live Update 11 February: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं जनसत्ता.कॉम। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। फिल्म ‘पठान’ ने 17वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने उनका बहस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
मनोरंजन की खबरें 11 फरवरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां 12 फरवरी को वह अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को रिसेप्शन पार्टी देंगे।
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ सज-धज के तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह किसी किले में खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या ये सिड-कियारा की शादी की है।
सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को मुंबई के सेंट रेजिस होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन देंगे। जिसमें शाहरुख खान समेत इंडस्ट्री के बड़े स्टार शामिल होंगे।
उर्फी जावेद ने एक बार फिर अतरंगी ड्रेस बनाई है। कपड़े सुखाने वाली ढेर सारी क्पिल से उर्फी ने ड्रेस बनाकर पहनी है।
सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम को हाल ही में दूसरी बार स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब निर्माताओं ने 14 अप्रैल को रिलीज की तारीख घोषित कर दी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिलहाल एक्टर के दिल्ली वाले घर पर हैं। जहां बीती रात मेहमान पार्टी के लिए पहुंची।
राखी सावंत के खिलाफ कुछ दिनों पहले शर्लिन चोपड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन अब जब राखी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, शर्लिन चोपड़ा उनके सपोर्ट में आ गई हैं। राखी ने खुद बताया कि वह शर्लिन से मिलीं और उन्होंने राखी को बहुत समझाया और हिम्मत दी।
सुजैन खान की बहन फराह खान अली शादी के 24 साल बाद अपने पति डीजे अकील से तलाक ले लिया है।
मनोरंजन जगत की सारी बड़ी खबरें यहां पढ़ें…