Entertainment News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन 6 से 7 करोड़ का बिजनेस किया। राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए अपने मिसकैरेज की सच्चाई बताई। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 980 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अजय देवगन ने महाशिवरात्रि पर बनारस से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह भोलेनाथ की पूजा करते दिख रहे हैं। टीवी और फिल्म एक्टर शहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। वह एक कार्यक्रम में थे, जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन किया 6 से 7 करोड़ का बिजनेस
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर को लेने एयरपोर्ट पहुंची, इस दौरान उनकी गोद में बेटी की झलक भी दिख गई।
सिद्धार्थ शुक्ला की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस को प्यार देने के लिए धन्यवाद कह रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सब सिद्धार्थ के कारण है।
राखी सावंत की जिंदगी में इस वक्त तूफान आया है। उनके पति आदिल दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया। इसपर राखी ने कहा कि वह फिर से खड़ी होंगी और बिजनेस करेंगी।
उर्फी जावेद ने कहा कि उन्हें एमसी स्टैन काफी पसंद हैं और वह चाहती थीं कि स्टैन ही शो जीते।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.92 करोड़ का बिजनेस किया है।
‘SHEHZADA’ NATIONAL CHAINS *DAY 1* STATUS…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2023
⭐️ #Shehzada#PVR: 1.47 cr#INOX: 92 lacs#Cinepolis: 53 lacs
Total: ₹ 2.92 cr
Nett BOC. pic.twitter.com/9V6CgoXLlY
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज होने के 24 दिनों के भीतर 980 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड फिल्म इतना कमा चुकी है।
‘PATHAAN’ NATIONAL CHAINS *DAY 24* STATUS…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2023
⭐️ #Pathaan#PVR: 46 lacs#INOX: 35 lacs#Cinepolis: 20 lacs
Total: ₹ 1.01 cr
Nett BOC.
Note: Screens reduced in *Week 4* due to two new releases [#Shehzada and #AntManAndTheWasp]. pic.twitter.com/R2RJx9jvxI
बॉलीवुड एक्टर ने महाशिवरात्रि के मौके पर बनारस से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। वह धोती पहने शर्टलेस शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं।