Entertainment News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन 6 से 7 करोड़ का बिजनेस किया। राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए अपने मिसकैरेज की सच्चाई बताई। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 980 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अजय देवगन ने महाशिवरात्रि पर बनारस से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह भोलेनाथ की पूजा करते दिख रहे हैं। टीवी और फिल्म एक्टर शहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। वह एक कार्यक्रम में थे, जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया।

Live Updates

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन किया 6 से 7 करोड़ का बिजनेस

15:00 (IST) 18 Feb 2023
Taj- Divided By Blood का ट्रेलर रिलीज

धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन की ओटीटी पर आने वाली फिल्म Taj- Divided By Blood का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें सभी एक्टर्स दमदार रोल में दिख रहे हैं।

14:42 (IST) 18 Feb 2023
रणबीर कपूर को एयरपोर्ट लेने पहुंचीं आलिया भट्ट, बेटी भी गोद में…

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर को लेने एयरपोर्ट पहुंची, इस दौरान उनकी गोद में बेटी की झलक भी दिख गई।

14:39 (IST) 18 Feb 2023
सालों बाद सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने किया फैंस को धन्यवाद

सिद्धार्थ शुक्ला की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस को प्यार देने के लिए धन्यवाद कह रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सब सिद्धार्थ के कारण है।

12:24 (IST) 18 Feb 2023
आदिल के धोखे से नहीं टूटीं राखी सावंत, बोलीं- मैं फिर से खड़ी…

राखी सावंत की जिंदगी में इस वक्त तूफान आया है। उनके पति आदिल दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया। इसपर राखी ने कहा कि वह फिर से खड़ी होंगी और बिजनेस करेंगी।

10:54 (IST) 18 Feb 2023
Uorfi Javed को पसंद आ गया MC Stan का स्वैग

उर्फी जावेद ने कहा कि उन्हें एमसी स्टैन काफी पसंद हैं और वह चाहती थीं कि स्टैन ही शो जीते।

10:37 (IST) 18 Feb 2023
शहजादा ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ का बिजनेस

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.92 करोड़ का बिजनेस किया है।

10:34 (IST) 18 Feb 2023
पठान ने 24 दिनों में कमाए 980 करोड़…

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज होने के 24 दिनों के भीतर 980 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड फिल्म इतना कमा चुकी है।

10:31 (IST) 18 Feb 2023
अजय देवगन ने बनारस में यूं की भगवान शिव की पूजा

बॉलीवुड एक्टर ने महाशिवरात्रि के मौके पर बनारस से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। वह धोती पहने शर्टलेस शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं।