Entertainment News: आमिर खान बीते दिन ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्टर के घर 25 आईपीएस अफसर को स्पॉट किया गया था, जिसके बाद खलबली मच गई थी कि आखिर ऑफिसर्स की टीम ने उनसे मुलाकात क्यों की? ऐसे में अब इस सवाल के जवाब भी सामने आ चुका है। एक्टर की टीम ने बताया है कि इस बैच के आईपीएस ट्रेनी, उनसे मिलना चाहते थे और इसीलिए आमिर खान ने उन सभी को अपने घर बुलाया था। सभी ने वहां मिलकर बातचीत की थी। फिर रवाना हो गए थे।
इसके साथ ही कॉलीवुड में एक तूफान सा मच गया है क्योंकि अभिनेता विजय सेतुपति पर हेराफेरी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और कास्टिंग काउच जैसे शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें राम्या मोहन नम की एक महिला ने ‘महाराजा’ फेम एक्टर पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला ने साउथ एक्टर पर ‘कैरवान फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की बड़ी रकम की पेशकश करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, इस पर ना तो विजय सेतुपति का और ना ही अन्य किसी का अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
‘आटे’ की तरह हैं; इंदिरा कृष्णन ने की रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ, बोलीं- सेट पर भगवान राम के किरदार में…
‘मतलब आप मान रहे हैं कि पेंसिलें टूटी हैं और पेन गुम हुए हैं?’, ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह के बयान पर नेहा सिंह राठौर का सवाल
‘पापा आपने क्यों….’, सुनील शेट्टी ने सी-सेक्शन और पति-पत्नी के रिश्ते पर की बात तो बेटी अथिया ने लगाई क्लास
Sawan 2025: ‘कजरवा…’ सावन में वायरल हुआ खेसारी लाल यादव और अंजलि पांडे का नया भोजपुरी बोलबम गाना
‘मुझे जाने से पहले क्लोजर चाहिए’, करिश्मा कपूर की पूर्व सास को अब तक नहीं पता संजय कपूर की मौत का कारण
‘रिमझिम गिरे सावन…’ बरसात के मौसम में यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी का गाना
‘असली मर्द वो होता है जिसके अफेयर होते हैं’, रवि चोपड़ा बयान याद कर मुकेश खन्ना ने ‘महाभारत’ के को-एक्टर्स को बताया छिछोरा
‘गले लगाकर Kiss कर लूं…’, ‘तारक मेहता’ फेम एक्ट्रेस ने असित मोदी पर लगाया आरोप, बबीता जी ने लगाई थी फटकार
क्या नेपो किड हैं ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा? जानें नेटवर्थ, एजुकेशन और फैमिली बैकग्राउंड
‘वो रात नहीं भूलूंगा…’, सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ की शूटिंग को किया याद, बोले- ‘सुहागरात सीन से हो जाती थी टेंशन’
प्राइवेट पूल के साथ जुहू में है हुमा कुरैशी-साकिब सलीम का लग्जरी बंगला, एक्ट्रेस बोलीं: ‘ये एक मिडिल-क्लास सपना है’
संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर बहन प्रिया दत्त ने पोस्ट शेयर की है। उन्होंने उनकी अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भइया, मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको खुशी और सफलता मिले, जो आप डिजर्व करते हैं। हम बहस करते हैं, लड़ते हैं और साथ में रोते हैं लेकिन हम जानते हैं कि मुश्किलों में हम साथ खड़े हैं। हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार संभल बनाता है। लव यू भइया। हैप्पी बर्थडे संजय दत्त।’
नायक ही नहीं, ‘खलनायक’ बनकर भी दर्शकों के दिलों पर किया राज, डेब्यू के बाद ही लग गई थी फिल्मों की लाइन
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है। ऐसे में इस शो का नया एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। शो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा साथ में नजर आने वाले हैं। राघव चड्ढा के फैन पेज से इसकी झलक भी शेयर की गई है।
Avatar Fire and Ash Trailer: 2100 करोड़ी फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर, जानिए क्या होने वाला है खास
‘बेदर्दा दर्द देले बा’, नाग पंचमी पर वायरल हुआ खेसारी लाल का भोजपुरी भक्ति गीत, गूंज उठा ओम नमः शिवाय
Saiyaara BOX Office Collection Day 11: सिंगल डिजिट में आई ‘सैयारा’ की कमाई, 300 करोड़ के क्लब में हो पाएगी एंट्री?
कॉलीवुड में एक तूफान सा मच गया है क्योंकि अभिनेता विजय सेतुपति पर हेराफेरी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और कास्टिंग काउच जैसे शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें राम्या मोहन नम की एक महिला ने ‘महाराजा’ फेम एक्टर पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला ने साउथ एक्टर पर ‘कैरवान फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की बड़ी रकम की पेशकश करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, इस पर ना तो विजय सेतुपति का और ना ही अन्य किसी का अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
आमिर खान बीते दिन ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्टर के घर 25 आईपीएस अफसर को स्पॉट किया गया था, जिसके बाद खलबली मच गई थी कि आखिर ऑफिसर्स की टीम ने उनसे मुलाकात क्यों की? ऐसे में अब इस सवाल के जवाब भी सामने आ चुका है। एक्टर की टीम ने बताया है कि इस बैच के आईपीएस ट्रेनी, उनसे मिलना चाहते थे और इसीलिए आमिर खान ने उन सभी को अपने घर बुलाया था। सभी ने वहां मिलकर बातचीत की थी। फिर रवाना हो गए थे।