Entertainment News: आमिर खान बीते दिन ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्टर के घर 25 आईपीएस अफसर को स्पॉट किया गया था, जिसके बाद खलबली मच गई थी कि आखिर ऑफिसर्स की टीम ने उनसे मुलाकात क्यों की? ऐसे में अब इस सवाल के जवाब भी सामने आ चुका है। एक्टर की टीम ने बताया है कि इस बैच के आईपीएस ट्रेनी, उनसे मिलना चाहते थे और इसीलिए आमिर खान ने उन सभी को अपने घर बुलाया था। सभी ने वहां मिलकर बातचीत की थी। फिर रवाना हो गए थे।

इसके साथ ही कॉलीवुड में एक तूफान सा मच गया है क्योंकि अभिनेता विजय सेतुपति पर हेराफेरी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और कास्टिंग काउच जैसे शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें राम्या मोहन नम की एक महिला ने ‘महाराजा’ फेम एक्टर पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला ने साउथ एक्टर पर ‘कैरवान फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की बड़ी रकम की पेशकश करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, इस पर ना तो विजय सेतुपति का और ना ही अन्य किसी का अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

Live Updates
22:17 (IST) 29 Jul 2025

'आटे' की तरह हैं; इंदिरा कृष्णन ने की रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ, बोलीं- सेट पर भगवान राम के किरदार में...

इंदिरा ने रामायण में रणबीर के साथ शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया और बताया कि वे एक ऐसे सीन की शूटिंग कर रहे थे जहां उनके शरीर के ऊपरी हिस्से पर चंदन का लेप लगाया जाना था। ...अधिक जानकारी
19:54 (IST) 29 Jul 2025

'मतलब आप मान रहे हैं कि पेंसिलें टूटी हैं और पेन गुम हुए हैं?', ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह के बयान पर नेहा सिंह राठौर का सवाल

राजनाथ सिंह ने मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया था, जिसे लेकर अब नेहा सिंह राठौर ने X पर पोस्ट करते हुए उनसे सवाल किया है। इसके लिए एक बार फिर नेहा को ट्रोल किया जा रहा है। ...यहां पढ़ें
18:44 (IST) 29 Jul 2025

'पापा आपने क्यों....', सुनील शेट्टी ने सी-सेक्शन और पति-पत्नी के रिश्ते पर की बात तो बेटी अथिया ने लगाई क्लास

सुनील शेट्टी ने बताया कि आथिया उनके सारे इंटरव्यूज पर नजर रखती हैं और उन्हें बताती हैं कि उन्हें क्या बोलना चाहिए था क्या नहीं। आथिया उन्हें सवालों के जवाब देने से बचने को कहती हैं। ...पूरी जानकारी
17:30 (IST) 29 Jul 2025

Sawan 2025: ‘कजरवा…’ सावन में वायरल हुआ खेसारी लाल यादव और अंजलि पांडे का नया भोजपुरी बोलबम गाना

Sawan 2025: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'कजरवा' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को अबतक 3.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ...यहां पढ़ें
16:46 (IST) 29 Jul 2025

'मुझे जाने से पहले क्लोजर चाहिए', करिश्मा कपूर की पूर्व सास को अब तक नहीं पता संजय कपूर की मौत का कारण

इससे पहले रानी कपूर ने दावा किया था कि उन पर बिना किसी स्पष्टीकरण के दस्तावेजों पर साइन करने के लिए दबाव डाला गया और तब से उन्हें खातों और जरूरी दस्तावेजों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। ...पूरी जानकारी
16:26 (IST) 29 Jul 2025

'रिमझिम गिरे सावन…' बरसात के मौसम में यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी का गाना

अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गाना 'रिमझिम गिरे सावन' आज भी बारिश के मौसम में खूब सुना जाता है। ...यहां पढ़ें
15:36 (IST) 29 Jul 2025

'असली मर्द वो होता है जिसके अफेयर होते हैं', रवि चोपड़ा बयान याद कर मुकेश खन्ना ने 'महाभारत' के को-एक्टर्स को बताया छिछोरा

मुकेश खन्ना ने बताया कि महाभारत में काम कर चुकी एक गुजराती अभिनेत्री से एक बार उनके सह-कलाकारों के बारे में पूछा गया था, और उन्होंने कहा था, 'मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच एक राजकुमार हैं। ...अधिक जानकारी
15:24 (IST) 29 Jul 2025

'गले लगाकर Kiss कर लूं…', 'तारक मेहता' फेम एक्ट्रेस ने असित मोदी पर लगाया आरोप, बबीता जी ने लगाई थी फटकार

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने असित मोदी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं। ...पूरी जानकारी
14:59 (IST) 29 Jul 2025

क्या नेपो किड हैं 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा? जानें नेटवर्थ, एजुकेशन और फैमिली बैकग्राउंड

अनीत पड्डा नेपो किड नही हैं, उन्होंने केवल नित्या द्वारा प्रोड्यूस सीरीज में काम किया था। नित्या और करण एक बच्चे के माता-पिता हैं, जिसका जन्म 2019 में हुआ था।वहीं बात अगर अनीत की करें तो उनका जन्म 14 अक्टूबर 2002 में हुआ था। ...और पढ़ें
14:52 (IST) 29 Jul 2025

'वो रात नहीं भूलूंगा…', सुनील शेट्टी ने 'बॉर्डर' की शूटिंग को किया याद, बोले- 'सुहागरात सीन से हो जाती थी टेंशन'

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने 'बॉर्डर' से जुड़ा किस्सा बताया है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया है। इस दौरान एक्टर ने फिल्म में सुहागरात वाले सीन को याद किया है और बताया कि वो इस सीन को सुनकर टेंशन में आ जाते थे। ...यहां पढ़ें
14:46 (IST) 29 Jul 2025

प्राइवेट पूल के साथ जुहू में है हुमा कुरैशी-साकिब सलीम का लग्जरी बंगला, एक्ट्रेस बोलीं: ‘ये एक मिडिल-क्लास सपना है’

हुमा कुरैशी और साकिब सलीम का जुहू में एक शानदार बंगला है। यहां देखें इनसाइड तस्वीरें। ...और पढ़ें
14:20 (IST) 29 Jul 2025
LIVE: प्रिया दत्त ने संजय दत्त को विश किया बर्थडे, लिखी पोस्ट

संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर बहन प्रिया दत्त ने पोस्ट शेयर की है। उन्होंने उनकी अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे भइया, मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको खुशी और सफलता मिले, जो आप डिजर्व करते हैं। हम बहस करते हैं, लड़ते हैं और साथ में रोते हैं लेकिन हम जानते हैं कि मुश्किलों में हम साथ खड़े हैं। हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार संभल बनाता है। लव यू भइया। हैप्पी बर्थडे संजय दत्त।'

14:00 (IST) 29 Jul 2025

नायक ही नहीं, 'खलनायक' बनकर भी दर्शकों के दिलों पर किया राज, डेब्यू के बाद ही लग गई थी फिल्मों की लाइन

Sanjay dutt Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर रहे, जिन्होंने स्क्रीन पर एक्टिंग लोहा मनवाया। ऐसे में इंडस्ट्री में नायक ही नहीं बल्कि 'खलनायक' बनकर भी राज करने वाले अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास डेब्यू के बाद ही फिल्मों की लाइनें लग गई थीं लेकिन, एक वजह से सब खत्म हो गया था। ...पूरी जानकारी
12:46 (IST) 29 Jul 2025
LIVE: TGIKS के अगले एपिसोड में आएंगे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है। ऐसे में इस शो का नया एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। शो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा साथ में नजर आने वाले हैं। राघव चड्ढा के फैन पेज से इसकी झलक भी शेयर की गई है।

11:19 (IST) 29 Jul 2025

Avatar Fire and Ash Trailer: 2100 करोड़ी फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर, जानिए क्या होने वाला है खास

Avatar Fire and Ash Trailer In Hindi: दुनिया की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक हॉलीवुड की बिग बजट मूवी 'अवतार' (Avatar 3) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसमें क्या कुछ खास देखने के लिए मिलने वाला है। ...यहां पढ़ें
09:20 (IST) 29 Jul 2025

'बेदर्दा दर्द देले बा', नाग पंचमी पर वायरल हुआ खेसारी लाल का भोजपुरी भक्ति गीत, गूंज उठा ओम नमः शिवाय

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song Bedarda Dard Dele Ba: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नाग पंचमी के मौके पर एक भोजपुरी भक्ति गीत वायरल हो रहा है, जिसके बोल 'बेदर्दा दर्द देले बा' हैं। देखिए वीडियो... ...और पढ़ें
08:27 (IST) 29 Jul 2025

Saiyaara BOX Office Collection Day 11: सिंगल डिजिट में आई 'सैयारा' की कमाई, 300 करोड़ के क्लब में हो पाएगी एंट्री?

Saiyaara BOX Office Collection Day 11: अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। लेकिन, 11वें दिन इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। ...यहां पढ़ें
07:19 (IST) 29 Jul 2025
LIVE: विजय सेतुपति पर लगे शोषण के गंभीर आरोप

कॉलीवुड में एक तूफान सा मच गया है क्योंकि अभिनेता विजय सेतुपति पर हेराफेरी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और कास्टिंग काउच जैसे शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें राम्या मोहन नम की एक महिला ने ‘महाराजा’ फेम एक्टर पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला ने साउथ एक्टर पर ‘कैरवान फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की बड़ी रकम की पेशकश करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, इस पर ना तो विजय सेतुपति का और ना ही अन्य किसी का अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

07:19 (IST) 29 Jul 2025
LIVE: आमिर खान के घर क्यों पहुंचे थे 25 IPS अधिकारी? हुआ खुलासा

आमिर खान बीते दिन ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्टर के घर 25 आईपीएस अफसर को स्पॉट किया गया था, जिसके बाद खलबली मच गई थी कि आखिर ऑफिसर्स की टीम ने उनसे मुलाकात क्यों की? ऐसे में अब इस सवाल के जवाब भी सामने आ चुका है। एक्टर की टीम ने बताया है कि इस बैच के आईपीएस ट्रेनी, उनसे मिलना चाहते थे और इसीलिए आमिर खान ने उन सभी को अपने घर बुलाया था। सभी ने वहां मिलकर बातचीत की थी। फिर रवाना हो गए थे।