Entertainment News Highlights 16th July, 2023: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने हाल ही में पेरिस में बैस्टिल डे सेलिब्रेशन में शिरकत की। इसकी कुछ तस्वीरों को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस सेलिब्रेशन को 14 जुलाई, 2023 को पेरिस में होस्ट किया गया। माधवन के लिए ये इवेंट बेहद ही खास रहा। क्योंकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक डिनर भी होस्ट किया था। वहीं, ‘वीकेंड के वार’ की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें कृष्णा अभिषेक नजर आए। इस दौरान एल्विश यादव ने जिया शंकर की बेइज्जती की। उन्होंने कहा कि ‘जिया शंकर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं। पूजा भट्ट संग लड़ाई का जिक्र करते हुए वो एक्ट्रेस की आलोचना करते हैं।’ मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। वीकेंड का वार एपिसोड यानी की रविवार को एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर शिरकत करने वाली हैं। वो दोनों को एक पेपर पर साथ में डांस करने का टास्क देती हैं। इस बीच इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। दिलचस्प बात ये है कि इनकी केमिस्ट्री सभी को इतनी पसंद आती है कि वो इस टास्क के विनर तक बनते हैं। देखिए…
#AbhiYa blessing our feed with this adorable moment?
— JioCinema (@JioCinema) July 16, 2023
Catch this moment in #WeekendKaVaar tonight at 9pm. Streaming free on #JioCinema.#BBOTT2 #BiggBossOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan @ShriyaP@heyshankar_ @fukra_insaan pic.twitter.com/1Aca9sXtyH
'बिग बॉस ओटीटी 2' के वीकेंड का वार एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट किया जाएगा। आज कृष्णा अभिषेक के साथ शो में भारती सिंह भी नजर आने वाली हैं। दोनों अपनी कॉमेडी से जमकर कंटेस्टेंट और लोगों को गुदगुदाते हैं।
Double dose of masti with your crazy hosts Bhidu and Bharti!????
— JioCinema (@JioCinema) July 16, 2023
In for the mad ride in today's episode??
Watch #WeekendKaVaar at 9pm tonight, streaming free only on #JioCinemahttps://t.co/Nfmj7B7eQd#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/VQNYEgQhVZ
शनाया कपूर इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। अब एकता कपूर ने ऑफिशियल ऐलान किया है कि वो साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म 'VRUSHABHA' से एक्टिंग में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। एकता कपूर, शनाया के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर की है।
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस ऑटो में बैठी हैं। उनसे पैपराजी पूछते हैं कि वो आखिर यहां क्यों बैठी हैं तो इस पर कहती हैं, 'मेरा ड्राइवर पप्पू यादव यूपी से था। मेरी मर्सिडीज कार, बीएमडब्ल्यू कार की चाभी और पैसे लेकर फरार हो गया है।'
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। प्रीमैच्योर होने की वजह से उसे कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा गया था। ऐसे में अब कपल बच्चे के साथ घऱ पहुंच चुका है। दोनों ने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। उनके लाडले का नाम 'रुहान' है।
महेश बाबू की बेटी सितारा ने हाल ही में एक जूलरी एड से स्क्रीन पर डेब्यू किया है। इसी बीच उन्होंने अपने नक काम से फैंस का दिल जीत लिया है और खूब तारीफें बटोर रही हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी पहली कमाई को दान करने का फैसला किया है। उनकी पहली कमाई एक करोड़ रुपए है, जिसे उन्होंने दान करने का फैसला किया है और इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है।
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि 'मैंने जवान सिर्फ शाहरुख खान सर के लिए किया है। अगर मुझे एक भी पैसा नहीं मिलता तो भी मैं उनके साथ काम करता।'
"I did #Jawan only for #ShahRukhKhan sir, even if I didn't get a single penny I would have still worked with him" – Vijay Sethupathi pic.twitter.com/yrzJddmJzm
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 15, 2023
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने दिल्ली में पानी की समस्या से परेशान हो गई हैं। उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, 'पानी इंसान की मूलभूत जरूरत है, जो हर नागरिक को मिलना चाहिए अरविंद केजरीवाल। दिल्ली में कई जगहे हैं जहां पिछले 3 दिनों से पानी नहीं है। इसमें मेरा भी एक घर है। दिल्ली के लंदन जैसी दिखने का आपका दावा धुंधलाता नजर आ रहा है और दिल्लीवासी अभी वोट देते हैं। आम आदमी पार्टी क्यो? दिल्ली जर्जर है।'
Water is the basic necessity that should be provided to every citizen. @ArvindKejriwal there are many places in delhi where there is no water since last 3 days, including my house. Your claim of delhi to ‘look like london’ is successfuly washing away. And delhitites still vote…
— Meera Chopra Kejriwal (@MeerraChopra) July 16, 2023
एक्ट्रेस लीजा रे ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने वेकेशन की बात की है। वो ऐसे वेकेशन पर जाना चाहती हैं जहां कोई भी सेल्फी ना ले पाए और लोग भी ना हों। अगर कोई पोज देते हुए पकड़ा जाए तो उससे बर्तन धुलवाए जाए। उन्होंने ऐसी जगह का फैंस से सजेशन मांगा है।
Looking for a vacation spot that is influencer free, where selfies are prohibited and anyone caught posing is put to work, washing dishes in the kitchen.
— Lisa Ray (@Lisaraniray) July 15, 2023
Any suggestions?
टॉम क्रूज ने अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को लेकर चर्चा में हैं। आजतक की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई।
रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चिल मूड में नजर आ रही हैं। इसमें उन्हें जीन्स और शर्ट में कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। देखिए…
रवीना टंडन का बेटी राशा थडानी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस का दिल जीतते नजर आ रही हैं। उन्होंने पूनम ढिल्लों की पार्टी में साथ में शिरकत की थी और ब्लैक ड्रेस में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
रवीना टंडन का बेटी राशा थडानी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस का दिल जीतते नजर आ रही हैं। उन्होंने पूनम ढिल्लों की पार्टी में साथ में शिरकत की थी और ब्लैक ड्रेस में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) के कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए नजर आ रही हैं। इस पर बॉलीवुड एक्टर ने भी निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर…
Kajol is making fun of #Pathaan business. Means Ajay must be discussing with her at home that @iamsrk has given fake collections. This is the real face of Bollywood. pic.twitter.com/12bvOIF4X7
— KRK (@kamaalrkhan) July 15, 2023
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि निक देसी गर्ल के बालों को खोलने की लाख कोशिश कर रहे हैं मगर वो इसी में उलझे रह गए हैं। देखिए…
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर को परिवार के साथ देखा गया। इस दौरान उनका देसी अंदाज देखने के लिए मिला है। वो कुर्ता-पायजामा में नजर आए हैं।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों फिल्मों में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो एकता कपूर की फिल्म 'Vrushabha' से फिल्मों में करियर शुरू कर रही हैं। वो इस फिल्म से साउथ में डेब्यू कर रही हैं।
शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी को पकड़ लेती हैं और उसके साथ बोल्ड डांस करने लगती हैं और शख्स शर्म से लाल हो जाता है। अंत में एक्ट्रेस उसे अपना दोस्त भी बताती हैं। देखिए…
'बिग बॉस ओटीटी 2' के ‘वीकेंड के वार’ की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें कृष्णा अभिषेक नजर आए। इस दौरान एल्विश यादव ने जिया शंकर की बेइज्जती की। उन्होंने कहा कि ‘जिया शंकर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं। पूजा भट्ट संग लड़ाई का जिक्र करते हुए वो एक्ट्रेस की आलोचना करते हैं।’
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने हाल ही में पेरिस में बैस्टिल डे सेलिब्रेशन में शिरकत की। इसकी कुछ तस्वीरों को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस सेलिब्रेशन को 14 जुलाई, 2023 को पेरिस में होस्ट किया गया। माधवन के लिए ये इवेंट बेहद ही खास रहा। देखिए फोटोज…