Entertainment News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। ये रामानंद सागर के ‘रामायण’ बिल्कुल अलग है। वहीं, प्रभास का रोल इसमें ‘बाहुबली’ जैसा लग रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं। वहीं, देओल फैमिली में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। करण देओल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बीते दिनों रोका, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। इसके साथ ही आमिर खान ने ‘आदिपुरुष’ की खूब तारीफ की है। उन्होंने इसे बेहतरीन बताया है। मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
सनी लियोनी के बिग बॉस ओटीटी में आने की खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी फैंस को दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान कर रही हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म 'केसरी' और कमल हासन की फिल्म 'इंडियन-2' की शूटिंग कंप्लीट करने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह देंगी। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
सुंबुल तौकीर के पिता दूसरी शादी कर रहे हैं और इस बात के लिए एक्ट्रेस काफी खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वह मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
करण देओल की मेहंदी सेरेमनी से एक फोटो सामने आई है, जिसमें एक्टर के हाथों पर मेहंदी लगी दिख रही है। इसमें उन्होंने अपनी हथेली पर होने वाली वाइफ दृषा आचार्य का नाम लिखा हुआ है।
राखी सावंत के किसिंग केस को हाईकोर्ट ने बंद कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड का रेट्रो सॉन्ग 'बदन पे सितारे' का भोजपुरी रीमेक रिलीज किया गया है। इसे एक दिन में एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को विजय चौहान ने गाया है और उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है। ये गाना साल 1969 में आई बॉलीवुड फिल्म का है।
श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'लव यू शंकर' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इसे 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है।
कार्तित आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का एक और नया गाना 'गुज्जू पटाका' रिलीज हो चुका है। इस गाने का टीजर कल जारी हुआ था। बता दें, इससे पहले फिल्म से दो रोमांटिक गाने 'नसीब से' और 'आज के बाद' सामने आए थे।
प्रभास की 'आदिपुरुष' की आलोचना करना शख्स को भारी पड़ गया। एक्टर के फैंस ने थिएटर के बाहर ही उसकी जमकर धुलाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'आदिपुरुष' की एक्ट्रेस कृति सेनन उर्फ सीता को लेटेस्ट वीडियो में सादगी भरे लुक में देखा जा सकता है। इसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखीं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म की रिलीज और फैंस से मिल रहे रिस्पांस का ग्लो एक्ट्रेस चेहरे पर देखा जा सकता है।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद डेटिंग की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। दोनों को अक्सर एक ही फ्रेम में देखा जाता है। इसी बीच अब सबा ने ऋतिक के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों को काफी क्लोज देखा जा सकता है।
प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसकी रिलीज के साथ रही लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है। लोग फिल्म को लेकर बेहतरीन रिएक्शन दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने दो हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इसका इंडिया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63 करोड़ पहुंच गया है।
एक्ट्रेस डायना पेंटी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सेक्शन 84 आईपीसी' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने बिग बी संग पहली बार काम करने के अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
उर्वशी रौतेला को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अंदाज देखने के लिए मिला है। वो राजस्थान से बालाजी के दर्शन कर लौटी हैं।
उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कपड़ों में फंसकर गिरते हुए नजर आ रही हैं। इसमें देख सकते हैं कि वो खुद संभाल भी नहीं पा रही हैं। इस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
तमन्ना भाटिया ने 'नो किसिंग पॉलिसी' को तोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपना 18 साल पुराना ‘नो किसिंग रूल’ तोड़ा। पढ़िए खबर...
सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। वो अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड से 18 जून को शादी करने जा रहे हैं। पढ़िए खबर...