Entertainment News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। बीजेपी नेता मयंक मधुर ने कंगना पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं और कहा है कि वो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई भी करेंगे। उनका कहना है कि ‘धाकड़ गर्ल’ ने उनसे फिल्म में रोल देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में रिलीज से पहले ही मूवी का पेंच फंसता ही जा रहा है। इसके साथ ही ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स में ताजा आंकड़े को लेकर बताया जा रहा है कि ये करीब 12.25-13.25 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वह अपनी मां सोनी राजदान के साथ नजर आ रही हैं। उन्हें किसी की चप्पल दिखी और उन्होंने हाथ से उठाई और उसे दे दी। इसके लिए आलिया की खूब तारीफ हो रही है।
सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ समय पहले ही Citadel की शूटिंग पूरी की थी। एक्ट्रेस ने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर कर फैंस को हिंट दिया है कि वह काम से ब्रेक ले सकती हैं।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में मोनिका बेदी ने बताया है कि राकेश रोशन ने उन्हें विजिटिंग कार्ड दिया था और मिलने बुलाया था। लेकिन उन्होंने वह कार्ड फेंक दिया था। जिसके बाद उन्हें पता चला था कि वह उन्हें फिल्म में साइन करना चाहते थे और इसलिए उनसे मिलना चाहते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...
पुष्पेंदर सिंह की फिल्म Ajmer 92 का टीजर आउट हो चुका है।
राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उनके जीवन में बहुत गम है। उन्होंने क्यों इतना बबलगम खाया।
फिल्म OMG 2 की स्क्रीनिंग में दिखाया गया है रेलवे के पानी से भगवान शिव का जलाभिषेक हो रहा है। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सर्टिफिकेट पर रोक लगा दी है। फिल्म को रिवीजन कमेटी के पास भेजा गया है। यहां पढें पूरी खबर
अमीषा पटेल ने ट्विटर पर सिमरत कौर की सेमी न्यूड की तस्वीरों वाले ट्वीट्स को री-शेयर किया है। जिन्हें लेकर उनको ट्रोल किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
खतरों के खिलाड़ी 13 एक रोमांचक जंगल थीम वाले सीजन के साथ कलर्स पर वापस आ गया है। इसका प्रीमियर 15 जुलाई को होगा और उसके बाद हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे इसे कलर्स टीवी पर देखा जाएगा।
काजोल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाई हील्स पहने नजर आ रही हैं। उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही है।
शाहरुख खान ने #asksrk में अपनी फिल्म Jawan का नया पोस्टर जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्टर ने तस्वीर शेयर करके लोगों को इस बात की जानकारी दी है।
शाहरुख खान ने हाल ही में आस्क एसआरके सेशन के दौरान अपनी फिल्म जवान का नया पोस्टर जारी किया है।
सूत्रों के मुताबिक, "तमन्ना भाटिया को एक नए प्रोजेक्ट में जॉन अब्राहम के साथ देखा जाएगा। समय के साथ प्रोजेक्ट्स से जुड़े और भी डिटेल्स जल्द ही सामने आएंगे। फ़िल्म का निर्देशन लोकप्रिय निर्देशक निखिल आडवाणी कर रहे हैं।''
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म OMG 2 का हाल ही में टीजर वीडियो जारी किया गया, जिसके बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। लोगों ने फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसमें एक सीन है, जिसमें दिखाया गया है कि भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है। इस पर यूजर्स भड़के हुए हैं। इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। इसे फिलहाल रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।
शोबिज को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस सना खान हाल ही में मां बनी हैं। ऐसे में अब उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने उसका नाम तारिख जमील बताया है।
मलाइका अरोड़ा को उनके बेटे अरहान खान के साथ हाल ही में बांद्रा में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ अर्जुन कपूर भी थे, लेकिन जब वो घर जाने लगे तो अलग-अलग निकले। ऐसे में अर्जुन मलाइका और उनके बेटे के साथ दूर दिखे।
कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं और पैपराजी को जमकर पोज दे रही हैं। इसमें उनकी बेहद ही सिजलिंग और ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिल रहा है। देखिए...
शाहरुख खान और एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा साथ में फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में एक्टर ने उनका शुक्रिया अदा किया और उन्हें स्पोर्टी बताया है।
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स में ताजा आंकड़े को लेकर बताया जा रहा है कि ये करीब 12.25-13.25 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस पर बीजेपी नेता मयंक मधुर ने कंगना पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं और कहा कि वो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई भी करेंगे। उनका कहना है कि ‘धाकड़ गर्ल’ ने उनसे फिल्म में रोल देने का वायदा किया था।