Bollywood Celebrity News Live Updates: जनसत्ता डॉट कॉम (jansatta.com) के एंटरटेनमेंट सेक्शन में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग के जरिए आज हम आपको आज की बड़ी खबरें बताने वाले हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई, राखी सावंत के जीवन में हो रही हलचल, महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी या शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से जुड़ी नई खबरें, हम आपको मनोरंजन जगत के सभी बड़े अपडेट्स देते रहेंगे। फिल्म Pathaan की प्री-बुकिंग गुरुवार से चालू हो चुकी है और पहले ही दिन सवा लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। अनंत अंबानी की सगाई में अंगूठी को अनोखे अंदाज में लाया गया। बाकी की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें…
Entertainment Bollywood Live Updates in Hindi: डॉक्टरों ने पिछले महीने महेश भट्ट को हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी थी।
शर्लिन चोपड़ा केस में राखी सावंत को हिरासत में लिया गया था। अंबोली पुलिस द्वारा कई घंटों तक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अब इस मामले में राखी के भाई राकेश सावंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”मेरी बहन राखी महाराष्ट्र की जान है। मुझे लगता है ये शर्लिन ने किया है। वह गिरी हुई है। शर्मनाक बात है। उसने किसी को भी नहीं छोड़ा। पूरा हिंदुस्तान उस पर थू-थू कर रहा है। मेरी बहन एक समाज सेवक है। ऐसे में ऐसी हरकत करना शर्लिन को शोभा नहीं देता है। भगवान हमारे साथ हैं।”
कार्तिक आर्यन ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से जुहू तारा रोड पर प्रनेता बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट लीज पर लिया है। इस अपार्टमेंट में शाहिद पिछले साल तक अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput) और बच्चों के साथ रहा करते थे। इस अपार्टमेंट के लिए कार्तिक 7.5 लाख रुपये किराया देंगे।
फिल्म 'पठान' के लिए गुरुवार को एडवांस बुकिंग 19 जनवरी को शुरू हुई। पहले दिन फिल्म 1.17 लाख टिकट बिके। शाहरुख खान के फैंस अपने स्टार की फिल्म देखने के लिए बेताब हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था, तब उन्हें लोगों की कई बात सुननी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने कहा,”जब मालती का जन्म हुआ, तो ऑपरेटिंग रूम में थी। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं। जब डॉक्टर उसकी नसें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उसके छोटे-छोटे हाथ पकड़े हुए थे। मैं जानती हूं कि तब मुझे कैसा महसूस हो रहा था। इसलिए वह गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी। मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर और बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। यह सिर्फ मेरे बारे में ही नहीं बल्कि उसकी लाइफ भी है।”
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था, तब उन्हें लोगों की कई बात सुननी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने कहा,”जब मालती का जन्म हुआ, तो ऑपरेटिंग रूम में थी। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं। जब डॉक्टर उसकी नसें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उसके छोटे-छोटे हाथ पकड़े हुए थे। मैं जानती हूं कि तब मुझे कैसा महसूस हो रहा था। इसलिए वह गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी। मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर और बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। यह सिर्फ मेरे बारे में ही नहीं बल्कि उसकी लाइफ भी है।”
ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में पुलिस ने नया दावा किया है। पुलिस की चार्जशीट में बताया गया कि जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही समेत एक अन्य एक्ट्रेस सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल जाया करती थीं। उन्हें बीएमडब्ल्यू में गेट नंबर तीन से जेल ले जाया जाता था। उन्हें एक घंटे की मीटिंग के लिए 1.5 लाख रुपये दिए जाते थे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें अंबानी परिवार के सदस्य डांस करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | The Ambani family dances at the ring ceremony of Anant Ambani and Radhika Merchant
— ANI (@ANI) January 20, 2023
The engagement ceremony was held at Mukesh Ambani's Mumbai residence 'Antilla' yesterday pic.twitter.com/mmNsI9fzkc
मशहूर निर्देशक महेश भट्ट की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई है। उनके बेटे राहुल भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता महेश भट्ट इसी हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती हुए थे। पिछले महीने ही डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी। वह अब पूरी तरह ठीक हैं और घर आ चुके हैं। इसके आगे राहुल ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। राखी सावंत को कुछ घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया है।