Tamilrockers Leaks Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Full movie online to Download: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म एनाई नोक्की पायुम थोटा (Enai Noki Paayum Thota) ऑनलाइन लीक हो गई है। तमिलरॉकर्स ने इस घटिया हरकत को अंजाम दिया है। तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट हर नई फिल्म के साथ ऐसा सुलूक करती है। जिससे कि फिल्म और फिल्म के मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ‘एनाई नोक्की पायुम थोटा’ का दर्शकों को काफी इंतजार था। लेकिन अब ये फिल्म लीक हो गई है ऐसे में इसे फैंस आलस के साथ ऑनलाइन देखने की नासमझी कर सकते हैं।

इसका सीधा असर फिल्ममेकर्स की मेहनत पर पड़ेगा, बॉक्स ऑफिस पर भी नुकसान झेलना पड़ेगा। क्योंकि जब दर्शक सिनेमाघरों में ही नहीं आएंगे फिल्म देखने तो कलेक्शन कैसे होगा। तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन घटिया प्रिंट में फिल्मों को लीक किया जाता है। साथ ही लोगों को झांसा दिया जाता है कि HD प्रिंट में फिल्म फ्री में देखने को मिलेगी। जबकि ऐसा नहीं होता लालच में लोग फिल्म देखना शुरू कर देते हैं ऐसे में एक्टर्स की मेहनत पर भी फर्क पड़ता है।

इससे पहले भी कई सारी फिल्मों को लाइन से तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक किया। ताजा फिल्में थीं -ऋतिक रोशन की वॉर, आयुष्मान खुराना की बाला, विक्की कौशल की उरी, रजनीकांत की फिल्म 2.0, शाहरुख खान की जीरो। तो वहीं साउथ की फिल्में थीं, BIGIL, कैथी, काला आदि। इन फिल्मों को चोरी छिपे सर्वर में डाल कर न जाने ये लोग दुनिया के कौन से कोने में छिप जाते हैं।

इन्हें पकडंना काफी मुश्किल हो रहा है। सरकार से इस बाबत दरख्वास्त भी की गई कि इस ओर जल्द से जल्द उपाय निकालें। सरकार ने इस ओर कड़े निर्देश भी जारी किए लेकिन कोई परिणाम नहीं निलक पाया। इस मामले में कुछ छोटे मोटे लोगों को पकड़ा गया लेकिन असल गिरोह तो विदेश में बैठ कर सब कुछ नियंत्रित कर रहा है।