ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के बाद उन फिल्मों की किस्मत भी बदल जाती है, जो बड़े पर्दे पर बड़ा धमाल नहीं मचा पाई। नए साल में एक ऐसी मूवी को ओटीटी पर उतारा गया, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी उसकी तारीफ कर रहे हैं। अगर आपने भी इस मूवी को मिस कर दिया है, तो घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात है कि फिल्म ओटीटी की नंबर 1 मूवी बन गई है।

ओटीटी लवर्स हमेशा हालिया रिलीज और बेहतरीन मूवीज की तलाश में रहते हैं। कंटेंट की भरमार के बीच चुनिंदा बेहतरीन फिल्म या सीरीज का चयन करना इतना आसान भी नहीं होता है। यहां एक ऐसी मूवी का जिक्र कर रहे हैं, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग भी दमदार है। थिएटर में इसे देखने वालों ने भी सराहा था, लेकिन अब ओटीटी पर इसकी सराहना पॉपुलर सितारे भी करते नजर आ रहे हैं।

इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस बेहद दमदार है। खास बात है कि इसने हुमा कुरैशी की सिंगल सलमा को आते ही पीछे छोड़ दिया है। 2 जनवरी 2026 को मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी, और अब यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म कोई और नहीं, यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर ‘हक’ है। 2 घंटे 16 मिनट की यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। इस मूवी की कहानी की चर्चा लोग सोशल मीडिया पर करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘राजू पर दबाव डालो…’ बोमन ईरानी ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस 3’ पर हिंट देते हुए कह दी ये बड़ी बात

आईएमडीबी पर फिल्म को 8.3 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म महज 20 करोड़ की कमाई कर पाई थी, और इसका बजट 40 से 50 करोड़ बताया जा रहा है। हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद फिल्म ने बड़ा धमाका किया है। कियारा आडवाणी और अंकिता लोखंडे ने इस मूवी को ओटीटी पर देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करते हुए नोट शेयर किया है। अगर आपने भी मूवी को अभी तक नहीं देखा है, तो नेटफ्लिक्स पर इसे कभी भी समय मिलने पर देख सकते हैं।