बेहद बोल्ड फिल्म ‘मर्डर’ से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस मल्लिका शहरावत इन दिनो बॉलीवुड में कहीं दिखाई नहीं देती हैं। साल 2004 में आई इस फिल्म ने इमरान हाशमी को स्टार बना दिया था। वहीं एक्ट्रेस मल्लिका शहरावत भी इस फिल्म से रातों रात मशहूर हो गई थीं। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ मल्लिका ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं।
मल्लिका शहरावत बताती हैं कि जब उनकी फिल्म मर्डर रिलीज हुई उसके बाद से ही एक्ट्रेस की एक अलग इमेज बन गई थी। हालांकि वह पॉपुलर हो गई थीं और उन्हें लगा था कि अब उन्हें कईं इंट्रस्टिंग प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।
एक्ट्रेस ने इस फिल्म से पहले एक और फिल्म में भी काम किया था। साल 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ में मल्लिका शहरावत नजर आई थीं। ये मल्लिका की डेब्यू फिल्म थी। लेकिन ‘मर्डर’ से तो मल्लिका की बॉलीवुड गलियारे में खूब चर्चा होने लगी थी। एक्ट्रेस बताती हैं कि वह रातों रात खबरों में छा गई थीं लेकिन इस शोहरत के साथ साथ उन्हें बहुत सारे ताने भी सुनने को मिले थे।
View this post on Instagram
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, अब मल्लिका शहरावत ने अपने दिल की बात जाहिर की है। मल्लिका बताती हैं कि उस वक्त जब उन्होंने फिल्म मर्डर मे काम किया और बोल्ड सीन दिए तब उन्हें लोगों ने बुरी नजरों से देखना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त ऐसा माहौल नहीं था वह वक्त अलग था जहां ऐसे एक्ट्रेस को एक्सेप्ट नहीं किया जाता था। आज लोगों के विचार बदले हैं। नजरिए बदले हैं। आज के दौर में अगर कोई एक्ट्रेस बोल्ड सीन देती है तो उसे गलत नहीं समझा जाता।
एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैंने फिल्म में जो सीन दिए उसके लिए लोगों ने कई बार मुझे बहुत सुनाया, लगभग सुना सुना कर मुझे मार डाला गया था। मुझे एक गिरी हुई औरत तक कहा जाता था। उस वक्त जो काम मैंने स्क्रीन पर किया वो आज नॉर्मल है। अब लोगों का नजरिया बदला है।’
मल्लिका ने आगे कहा- एक जमाना था जब हिंदी सिनेमा में महिलाओं के लिए अच्छे रोल लिखे जाते थे। लेकिन अब वो वक्त नहीं रहा। मल्लिका बताती हैं कि उन्हें लगा था कि अब उनके लिए अच्छा काम आएगा पर ऐसा नहीं हुआ।