बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पहली बार सलमान खान के साथ फ़िल्म ‘टाइगर 3′ में नज़र आएंगे। हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अभिनेता ने कहा कि सलमान खान के साथ काम करना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इमरान इस फिल्म में एक विलेन की भूमिका में दिखने वाले हैं। कभी ‘सीरियल किसर’ के नाम से पहचाने वाले वाले इमरान आज हर तरह के किरदार बड़े ही शानदार तरीके से निभाते हैं। अभिनेता के तौर पर पहचान बना चुके इमरान हाशमी कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। वो एनीमेशन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे।

महेश भट्ट लाए फ़िल्मों में- इमरान भले ही बॉलीवुड में नहीं आना चाहते थे लेकिन बॉलीवुड से उनका करीबी रिश्ता था। महेश भट्ट उनके अंकल हैं और उन्हीं के कहने पर उन्होंने राज और कसूर जैसे फिल्मों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसी दौरान महेश भट्ट ने उन्हें एक्टिंग की सलाह दी। इमरान ने भट्ट कैंप की फ़िल्म, ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फ़िल्म 2003 में आई थी और इसमें इमरान ने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया। इसके बाद इमरान ने फिल्म मर्डर में काम किया जिसने उनके करियर को सही रास्ते पर ला दिया और वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए।

हिट के बाद फ्लॉप का भी चखना पड़ा स्वाद- इमरान हाशमी ने भट्ट कैंप की कई फिल्में की जिनमें से कुछ हिट हुईं लेकिन अधिकतर फ्लॉप साबित हुई। अक्सर, आशिक बनाया आपने, ज़हर हिट हुई तो द ट्रेन, गुड बॉय बैड बॉय जैसी फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई। लेकिन फिल्म जन्नत में उन्हें बड़े स्टार्स के कतार में लाकर खड़ा कर दिया।

 

ऐसे शुरू हुई इमरान और महेश भट्ट की अनबन – इमरान हाशमी जब फिल्म ‘वंस अपन ए टाइम इन मुंबई’ करने वाले थे तब  महेश भट्ट ने उन्हें मना किया कि वो ये फिल्म न करें। लेकिन इमरान ने यह फिल्म की और फिल्म हिट भी हुई। लेकिन इसी दौरान दोनों के बीच अनबन की शुरुआत हो गई। महेश भट्ट जब इमरान को लेकर फ़िल्म ‘मिस्टर एक्स’ बना रहे थे तब दोनों के बीच का विवाद सार्वजनिक होना शुरू हुआ।

 

इमरान इस फिल्म के साथ-साथ मिस्टर नटवरलाल की शूटिंग भी कर रहे थे और इसी वजह से महेश भट्ट से उनकी अनबन हो रही थी। महेश भट्ट का कहना था कि इमरान उनकी फिल्म को ज्यादा वक्त नहीं दे रहे जिससे फ़िल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को लेकर कहा था कि उन्होंने ही इमरान को बॉलीवुड में स्थापित किया है और वो उन्हें वक़्त नहीं दे रहे।