इमरान हाशमी को फिल्मों किसिंग सीन्स करने के वजह से बॉलीवुड का सीरियल किसर भी कहा जाता है। उन्हें कई फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ किसिंग सीन्स किए हैं। लेकिन इमरान हाशमी को इतनी खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ किस करने में मजा नहीं आया, शायद। तभी तो उन्होंने बी-टाउन की एक्ट्रेसेस को छोड़कर किसी और के साथ की गई किस को सबसे अच्छा किस बताया जिसके बारे में शायद ही कोई सोच पाए। चलिए बताते हैं आखिर वह वो कौन है जिसे किस करना करना इमरान हाशमी को इतना अच्छा लगा।
A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on
दरअसल इमरान हाशमी का वो सबसे बढ़िया किस किसी को-एक्ट्रेस के बजाए उनके पालतू कुत्ते के साथ था। जी हां, ये हम नहीं बल्कि खुद इमरान हाशमी का कहना है।
इमरान ने किस को लेकर अपने अनुभव उस वक्त सांझा किए जब वो कलर्स टीवी चैनल शो ‘फराह की दावत’ में पहुंचे थे। उन्होंने शो की मेजबान फराह खान को बताया कि उन्हें बेरी से एलर्जी है, इसलिए वह किस सीन से पहले बेरी खाने से परहेज करते हैं।
And that was a great show with the showstopper Ayaan !!
A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on
उनका कहना है कि किस वाले सीन फिल्माने से पहले उन्हें हमेशा खास तैयारी रखनी पड़ती है। वह खास तैयारी यह है कि वह बेरी खाने से परहेज करते हैं।
साथ ही इमरान ने कहा कि उनका सबसे बढ़िया किस किसी सह-कलाकार अभिनेत्री के बजाए उनके पालतू कुत्ते के साथ था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मेरा सबसे बढ़िया किस वह था, जब मेरा पालतू कुत्ता मेरा मुंह चाट रहा था।’
