बॉलीवुड एक्टर मल्लिका शेरावत ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म में मल्लिका बेहद बोल्ड अंदाज में नज़र आई थीं। उन्होंने इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। दोनों की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन इस फिल्म के बाद मल्लिका के साथ एक समस्या भी खड़ी हो गई थी। इसका खुलासा कई सालों बाद मल्लिका ने मंदिरा बेदी के साथ एक इंटरव्यू में किया है।
मंदिरा ने सवाल किया था, ‘आपने अचानक पश्चिमी देश जाने का फैसला कैसा किया था?’ इसके जवाब में मल्लिका ने कहा था, ‘मर्डर रिलीज होने के बाद मेरे बारे में लोगों की एक धारणा बन गई थी। क्योंकि ये बहुत बोल्ड फिल्म थी। प्रेस भी इसके बाद में बहुत कुछ लिख रहा था। स्क्रीन पर भी मेरी और इमरान की केमिस्ट्री बिल्कुल अलग तरीके से देखी जा रही थी। मर्डर रिलीज होने के बाद मुझे एक ही तरह के रोल ऑफर होने लगे थे। मुझे हर फिल्म में बिकिनी पहनने का ऑफर दिया जा रहा था।’
मल्लिका आगे बताती हैं, ‘मैं ऐसे रोल्स से बिल्कुल तंग आ चुकी थी। मैं कहा था कि ये सब क्या हो रहा है। एक एक्टर के रूप में सिर्फ मुझसे बिकिनी पहनने के लिए कहा जा रहा है। मैंने अपना बैग पैक किया और अमेरिका के लिए निकल गई। ये मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन फैसला था। बॉलीवुड ने मुझे बहुत कुछ दिया था, लेकिन दूसरा कल्चर जानने के लिए ये मेरा सबसे अच्छा फैसला था। मुझे इसका कोई मलाल नहीं है कि मैंने ये फैसला किया और बॉलीवुड में अच्छा नाम भी बनाया।’
परिवार के खिलाफ जाकर लिया था फैसला: मल्लिका ने अपने करियर का जिक्र करते हुए बताया था, ‘मेरा परिवार कभी नहीं चाहता था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में आऊं। मैं हरियाणा के एक जाट परिवार से आती हूं। मेरे पैरेंट्स चाहते थे कि मैं डॉक्टर या इंजीनियर बन जाऊं और समय से मेरी शादी हो जानी चाहिए। वो तो मुझे एक ऐसा महिला के रूप में देखना चाहते थे, जिसके 4-5 बच्चे हों और मैं सिर्फ उन्हीं का ध्यान रख रही हूं। मैं आज बहुत खुश हूं कि मैंने एक्टर बनने का फैसला किया। क्योंकि मुझे वैसे जीवन बिल्कुल नहीं जीना था।’