बॉलीवुड एक्टर जल्द ही तेलुगू फिल्म OG में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर का नेगेटिव रोल है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह साउथ की फिल्मों में काम करेंगे वो भी एक विलेन का रोल। उन्होंने हाल ही में आई ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ में भी नेगेटिव रोल निभाया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री से काफी इंप्रेस हैं क्योंकि ‘ओजी’ में उन्होंने जो किरदार निभाया वह बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है। इमरान ने फिल्म के निर्देशक सुजीत की भी सराहना की और उन्हें ‘महान’ बताया। इमरान हाशमी ने कई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि साउथ इंडस्ट्री में काम काफी अलग तरीके से होता है।

उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि साउथ के फिल्म मेकर्स हमसे (हिंदी सिनेमा में) कहीं ज्यादा डिसिप्लिन हैं। उनकी फिल्म पर खर्च होने वाला सारा पैसा स्क्रीन पर साफ नजर आता है।” इमरान ने कहा कि बॉलीवुड में पैसा गलत जगह बर्बाद किया जाता है। एक्टर ने कहा कि साउथ की फिल्मों में सुंदरता होती है, खासकर जब विजुअल इफेक्ट की बात आती है। हाशमी ने आगे कहा कि हिंदी सिनेमा को साउथ की फिल्मों और फिल्म निर्माताओं से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

साउथ में डेब्यू करने पर इमरान ने पहले कहा था,”मैं ‘ओजी’ के साथ इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। फिल्म की स्क्रिप्ट मजबूत और मनोरंजक है और मैं पवन कल्याण सर, सुजीत, दानय्या सर और टीम के साथ चैलेंजिंग रोल करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि हम दर्शकों के लिए इसे यादगार अनुभव बनाने वाले हैं।”

केवल इमरान हाशमी ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ और बॉबी देओल भी साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवारा पार्ट 1’ में नजर आने वाले हैं, उनके साथ जान्हवी कपूर भी होंगी। इसके अलावा बॉबी देओल Kanguva में नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी भी कन्नड़ फिल्म KD में नजर आएंगी।