एक्टर और फिल्म निर्माता अदीवी शेष ने अपने फैन्स को एक शानदार गुड न्यूज दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ग्राउंडब्रेकिंग स्पाई थ्रिलर, गुडाचारी के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाया और फैन्स को कमाल का सरप्राइज दिया। अदीवी ने स्टनिंग लुक्स से लोगों को चौंका दिया।

ओरिजिनल फिल्म की सफलता इतनी बड़ी थी कि अदीवी को फैंस के लिए G2 से भी कुछ ऐसा पेश करना था कि बस उनके फैन्स हैरान रह जाएं। जो लुक्स सामने आए हैं उसे देखकर आप यही कहेंगे कि पहली फिल्म से भी कहीं बड़ी होने वाली है। फिल्म की 40% शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, ऐसे में ये झलकियां फैंस को खुश कर रही हैं।

G2 की ग्रैंड रिलीज 2025 के सेकेन्ड हाफ में होगी, ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी और भारत की कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। इस फिल्म का निर्देशन विनय सिरिगिनीदी ने किया हैं उन्होंने इस फिल्म को लिखा भी है। खास बात ये है कि लीड एक्टर अदीवी शेष ने भी उनके साथ कहानी लिखी है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अदीवी शेष ने कहा, “गुडाचारी कई कारणों से एक खास फिल्म है। इस फिल्म की विरासत समय के साथ और भी बड़ी हो गई है। पिछले 6 सालों में ऐसा एक भी हफ्ता नहीं गया जब मैंने गुडाचारी के लिए तारीफ़ न सुनी हो। जी2 और भी बड़ी होगी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकिन इंडियन इमोशन्स के साथ। गुडाचारी के सभी फैन्स के लिए, जी2 एक शानदार विजुअल ट्रीट होगी। देखते रहिए…”

निर्देशक विनय सिरिगिनीदी ने कहा, “हम अभी तक प्रोडक्शन का लगभग 40% पूरा कर चुके है, और जो कुछ हमने अब तक कैप्चर किया है उसकी क्वालिटी और एनर्जी को लेकर मैं बहुत कॉन्फिडेंट और एक्साइटेड हूं।”

G2 एक रोमांचक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको सस्पेंस और हाई-स्टेक ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।