ओटीटी लवर्स बीच अक्सर कुछ बेहतरीन सीरीज का इंतजार करते हैं। अगर आप अंग्रेजी भाषा में वेब सीरीज देखते हैं, तो आपको पता होगा कि चुनिंदा स्पेशल सीरीज की तलाश करना कितना मुश्किल होता है। ऐसे दौर में जहां कंटेंट की भरमार है। यहां जिक्र एक चर्चित सीरीज के हालिया सीजन का कर रहे हैं, जिसने आते ही ओटीटी पर दबदबा कामय कर लिया है। आइए इसका नाम और ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिटेल्स आपके साथ शेयर करते हैं।

नेटफ्लिक्स पर कई सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है, लेकिन यहां हम एक पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं। खास बात है कि इसके चार सीजन पहले ही आ चुके थे, और अब इसका पांचवा सीजन भी आ गया है। खास बात है कि ओटीटी पर आते ही इसकी चर्चा भी सीरीज देखने को शौकीनों के बीच शुरू हो चुकी है।

ओटीटी पर आते ही पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी वेब सीरीज ‘Emily in Paris Season 5’ छा गई है। नेटफ्लिक्स पर सीरीज के पांचवें सीजन को रिलीज किया गया है, जो मोस्ट अवेटेड सीजन में से एक था। इतना ही नहीं, लोगों ने तो इसके अगले सीजन का इंतजार करना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि इस सीरीज का नया सीजन जैसे ही स्ट्रीम हुआ, यह सीरीज कई देशों में टॉप-ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई और सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा में आ गई।

यह भी पढ़ें: Ikkis Box Office Collection Day 3: अमिताभ बच्चन के नाती की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, शनिवार को हुई मोटी कमाई

सीजन 5 की कहानी की बात करें, तो इसमें पहले से भी ज्यादा ड्रामा, रोमांस का ट्विस्ट देखने को मिला है। एमिली कूपर के रोल में लिली कॉलिन्स ने एक बार फिर तारीफ के काबिल काम किया है। वहीं, सीरीज में पेरिस की खूबसूरत जगहों को दिखाया गया है। गौर करने की बात है कि सोशल मीडिया पर सीरीज का ट्रेंड खूब देखने को मिला। फैंस खासतौर पर एमिली की लव लाइफ, करियर डिसीजन और नए किरदारों की एंट्री को लेकर एक्साइटेड दिखे। कई दर्शकों का मानना है कि यह सीजन अब तक का सबसे बोल्ड और मैच्योर सीजन है।