जिस दिन का लंबे समय से इंतजार था वो आ गया है। कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 58 सेकेंड का है, जिसमें भारत के इतिहास के उस डार्क चैप्टर को दिखाया गया है, जो हम भारतीयों के लिए जानना बहुत जरूरी है।
फिल्म का ट्रेलर देख फैंस ये फिल्म देखने के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं। कंगना, इंदिरा गांधी के किरदार में बेहद जबरदस्त लग रही हैं। फिल्म का ट्रेलर देख फैंस ये फिल्म देखने के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं। कंगना, इंदिरा गांधी के किरदार में बेहद जबरदस्त लग रही हैं।
फिल्म की कहानी सन् 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी अहम किरदार में हैं।
श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है, अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण के किरदार में हैं, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आए हैं।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस फूले नहीं समां रहे हैं। कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “इंडिया इंदिरा है और इंदिरा इंडिया है। देश के इतिहास की सबसे ताकतवर महिला, उसके इतिहास में लिखा गया सबसे काला अध्याय! साक्षी महत्वाकांक्षा अत्याचार से टकराती है। #Emergencytrailerout
कंगना के फैंस के रिएक्शन
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर जो ट्रेलर शेयर किया है उसपर उनके फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “5वां नेशनल अवॉर्ड कंफर्म है।” दूसरे ने लिखा, “अब रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा।” एक यूजर ने कंगना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए उन्हें रॉक सॉलिड बताया है।