Kangana Ranaut Emergency OTT Release Date: एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड का कोई मसला हो या फिर देश का कोई मुद्दा वह हर किसी पर अपनी राय देते हुए दिखाई देती हैं। इस साल की शुरुआत में 17 जनवरी को उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया। फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ की, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
अब कंगना रनौत की यह मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है और इस बार की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है। ऐसे में अगर आप उस समय इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए थे, तो अब इस घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि यह मूवी नेटफ्लिक्स पर कब आने वाली है।
ओटीटी पर कब आएगी कंगना की ‘इमरजेंसी’
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘इमरजेंसी’ की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में बताया है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर की हैं और उसके नीचे कैप्शन में लिखा गया है कि यह मूवी 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
बता दें कि कंगना रनौत ने इस मूवी में न सिर्फ अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन भी एक्ट्रेस ने खुद ही किया है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स नजर आए। मूवी में अनुपम खेर ने जहां जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया। वहीं, श्रेयस तलपड़े ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई।

बॉक्स ऑफिस पर किया कितना कलेक्शन
कंगना रनौत की फिल्म में काफी तारीफ हुई, लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 21.65 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अब यह देखना होगा कि ये मूवी ओटीटी पर क्या कमाल कर पाती है। फिल्म को जो प्यार सिनेमाघरों में नहीं मिला, वह इसे ओटीटी पर मिलेगा या नहीं ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा।