Emergency Movie Controversy: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में कंगना की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म ने 4 दिनों में 11.42 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ ये कंगना रनौत स्टारर चर्चा का विषय बनी हुई है और इसे पंजाब में बैन कर दिया गया है। पंजाब में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐलान किया था कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन होगा।  

Entertainment News LIVE Updates

पंजाब के थिएटर के बाहर  SGPC के लोग नजर रखे हुए हैं। फिल्म का इतना विरोध होने पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि छोटे मोटे लोगों के कारण ऐसा हुआ है। इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म को प्यार देने वालों का धन्यवाद किया, और जो विरोध हो रहा है उस पर भी अपनी फीलिंग्स बयां की। कंगना रनौत की फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बैन पर कंगना ने कही ये बात

वीडियो में कंगना ने कहा, “मैं, ज़ी स्टूडियो, मणिकर्णिका फिल्म्स और ईज माय ट्रिप के हर सदस्य की तरफ से आप लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। आप लोगों ने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया। हमारे पास शब्द ही नहीं हैं, उस आभार को व्यक्त करने के लिए। लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है। पंजाब, इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैं, और आज एक दिन है जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज तक नहीं होने दिया जा रहा है। ऐसे ही कुछ हमले लोगों पर कनाडा में या ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं।”

किसके कारण पंजाब में बैन हुई फिल्म?

अपने वीडियो में कंगना ने आगे कहा, “कुछ छोटे-मोटे लोगों ने, कुछ चुनिंदा लोगों ने जो है ये आग लगाई हुई है, और इस आग में हम और आप जल रहे हैं। दोस्तों, मेरी फिल्म, मेरे विचार और मेरा देश के प्रति क्या लगाव है वो इस फिल्म से प्रदर्शित होता है। आप ये फिल्म देखकर खुद निर्णय लीजिए। क्या ये फिल्म हमें जोड़ती है या फिल्म हमें तोड़ती है। मैं बस और नहीं कहूंगी। जय हिंद। धन्यवाद।”

ये फिल्म बांग्लादेश में भी बैन कर दी गई। इसके पीछे भारत के साथ बांग्लादेश के बिगड़े संबंध हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

आपको बता दें कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान साल 1975 में भारत में लगे 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है। ‘इमरजेंसी’ में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ने किया है। इनके साथ फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक और विशाक नायर हैं।

‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Emergency BO Collection)

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफि पर 2.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 3.6 करोड़ रहा, चौथे दिन फिल्म ने 4.25 कमाए और चौथे दिन 1.04 करोड़ का बिजनेस किया।