Emergency box office collection day 2: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.4 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और दूसरे दिन ‘इमरजेंसी’ ने और अधिक बिजनेस किया। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 3.42 करोड़ कमाए हैं।

भारत में 2.4 करोड़ रुपये की मामूली कमाई के बाद, कंगना रनौत की फिल्म की कमाई में शनिवार को थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि, आंकड़े आशाजनक नहीं हैं और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के लिए काफी कम है।

ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में उनके द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। जिसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। साथ ही फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी कंगना ने ही किया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शनिवार को ‘इमरजेंसी’ ने भारत में 3.42 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया। यह इसके रिलीज़-दिन के आंकड़ों की तुलना में 36.8 प्रतिशत ज्यादा है। फिल्म ने दो दिनों में भारत में कुल 5.92 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। Emeregency का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें…

दिन में ‘इमरजेंसी’ के हिंदी शोज में 15.41 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। सुबह के शो में 5.95 प्रतिशत की कमी के साथ शुरुआत करते हुए, पूरे दिन दर में लगातार सुधार हुआ, दोपहर में 13.99 प्रतिशत, शाम को 20.01 प्रतिशत और रात के शो के दौरान 21.69 प्रतिशत पर पहुंच गया।

कंगना रनौत के लिए ‘इमरजेंसी’ एक बहुत जरूरी प्रोजेक्ट है। ये न केवल इसलिए कि यह उनका पहला डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट है, बल्कि खुद को साबित करने का भी बड़ा मौका है। पिछले 5 सालों में कंगना की कोई फिल्म हिट नहीं रही, ऐसे में इस फिल्म से फैंस उम्मीद लगाए हुए हैं। उनकी इससे पहली फिल्मों के कलेक्शन काफी कम रहे।

कंगना की पिछली फिल्मों का कलेक्शन

कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ने  7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ‘पंगा’ ने  5.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ‘चंद्रमुखी 2’  ने 5.1 करोड़ रुपये, ‘थलाइवी’ ने 1.60 करोड़ रुपये, ‘धाकड़’ ने 1.05 करोड़ रुपये और ‘तेजस’ ने कुल 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।