‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनका कोई म्यूजिक वीडियो या कोई नया प्रोजेक्ट नहीं बल्कि कारण कुछ और है। मामला जरा पर्सनल है। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने खुलासा किया है कि उन्हें टीवी रियलिटी शो टेम्पटेशन आइसलैंड फेम निकिता उर्फ निक्की पर क्रश है और उन्होंने उनसे शादी की इच्छा जताते हुए कहा कि वो रिश्ता भेज रहे हैं।
वैसे तो एल्विश यादव अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। उन्होंने आज तक अपनी गर्लफ्रेंड नहीं दिखाई और ना ही उसके बारे में कुछ भी बताया। इसी बीच उनका टेम्पटेशन आइसलैंड फेम निकिता पर दिल आ गया है। यूट्यूबर ने हाल ही में शो टेम्पटेशन आइसलैंड को रिव्यू किया और सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की। इस दौरान एक्टर को निक्की काफी पसंद आईं और उन्होंने उन्हें लेकर दिल की बात कह दी। एल्विश ने निक्की को लेकर कहा, ‘निक्की जैसी बंदी से मैं शादी करना चाहूंगा। अगर है कोई ऐसी तो मैं रिश्ता भेज रहा हूं।’ हालांकि, एक्टर इस बात को मजाक के तौर पर बोलते हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एल्विश यादव का ये स्टेटमेंट वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘निक्की से ही कर लो।’ दूसरे ने लिखा, ‘और स्ट्रगल के दिनों की गर्लफ्रेंड का क्या हुआ?’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हां, ताकि तुम हुकुम चला सको और उसको मारपीट सको।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
सांप के जहर की तस्करी मामले में फंसा था नाम
आपको बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव का नाम सांप के जहर के तस्करी मामले में सामने आया था। इसकी तस्करी का आरोप लगा था। इस पर उनकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही थी मगर, अंत में पुलिस ने उन्हें नहीं पकड़ा था। इसके बाद एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, जिन्होंने उनका नाम फंसाया था।
एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस’ में रचा इतिहास
इसके अलावा एल्विश यादव को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की थी और वो शो के इतिहास में पहले कंटेस्टेंट रहे हैं, जिन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करके इतिहास रच दिया।