हरियाणा के रहने वाले एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतकर इतिहास रच दिया है। यूट्यूबर एल्विश ने शो के चार हफ्ते बीत जाने के बाद बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। लेकिन उनके जाते ही शो में चार चांद लग गए। फैंस ने पहले ही उन्हें विनर मान लिया था। 14 अगस्त की रात फिनाले में सलमान ने भी जनता के वोट के आधार पर उन्हें विनर घोषित कर दिया। शो जीतने के बाद यूट्यूबर ने मीडिया से बात की और सबका धन्यवाद किया।
आलिया को कहा ‘आई लव यू’
एल्विश की मानें तो वह आलिया के बहुत बड़े फैन हैं और इस सीजन में एक्ट्रेस की बहन महान अभिनेत्री और डायरेक्टर पूजा भट्ट भी शो का हिस्सा थीं। पूजा और एल्विश का बॉन्ड भी काफी अच्छा रहा। महेश भट्ट जब शो में आए थे उन्होंने एल्विश को खूब प्यार किया था और उन्हें ये भी बताया कि आलिया उनकी फैन हो गई हैं।
अब जब एल्विश ने शो जीत लिया तो उन्हें मीडिया से पता चला कि आलिया ने उन्हें सपोर्ट किया है। जिसपर एल्विश ने मीडिया के माध्यम से आलिया भट्ट को ‘आई लव यू’ कहा है।
स्मृति ईरानी ने भी किया सपोर्ट
एल्विश यादव ने शो के दौरान जिक्र किया था कि वह स्मृति ईरानी से मिल चुके हैं और वह एक ऐसी नेता हैं जिनमें बिल्कुल घमंड नहीं है। इंटरनेट पर स्मृति ईरानी के व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने एल्विश को शो में सपोर्ट किया है।
मनीषा रानी ने एल्विश को बताया इतिहास रचने वाला
मनीषा रानी ने शो खत्म होने के बाद मीडिया से बात की। मनीषा ने कहा कि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीता है। उन्होंने कहा कि 17 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्हें काफी खुशी है कि एक तो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीता वो भी उनका दोस्त।
पूजा भट्ट ने जाहिर की खुशी
पूजा भट्ट पहले से ही चाहती थीं कि एल्विश यादव ये शो जीते। एल्विश के जीतने के बाद उन्होंने कहा कि एल्विश के आने से घर में अगल एनर्जी आई थी। उन्होंने बहुत अच्छा खेला और वह जीतना डिजर्व करते थे।
अभिषेक मल्हान को हुआ डेंगू
फिनाले से ठीक पहले अभिषेक मल्हान को डेंगू हो गया है। वह अस्पताल में एडमिट थे।उन्होंने बाकी फाइनलिस्ट के साथ न तो परफॉर्म किया और न ही एन्जॉय किया। वह फिनाले लाइव स्टार्ट होने के काफी देर बार अस्पताल से आए। अब अभिषेक ने अस्पताल से फैंस के लिए वीडियो मैसेज भेजा है। जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।