सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों नोएडा रेव पार्टी और सांप तस्करी के मामले को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों जब ये मामला सामने आया तो उनके फैंस के पैरों तले से जमीन खिसक गई। यूट्यूबर ने इस पर सफाई दी थी कि ये सब बेबुनियाद है। वहीं, जब उन्हें राजस्थान की कोटा पुलिस द्वारा पकड़ा गया तो पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इन सब मामले के बाद एल्विश ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि वो किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। साथ ही मेनका गांधी ने उन्हें सरगना कहा था, जिसे लेकर उनका कहना है कि वो उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।

एल्विश यादव पर सांप तस्करी मामले को लेकर मेनका गांधी की ऑर्गेनाइजेशन PFA (पीपल फॉर एनिमल) द्वारा शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि नोएडा पुलिस तीन राज्यों में उनकी तलाश कर रही है। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी बीच बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी का एक स्टेटमेंट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने उन्हें सांप के तस्करों का सरगना बताया था। इस पर एल्विश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर रिएक्शन दिया कि वो जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने वाले हैं।

मेनका गांधी पर मानहानि का केस करेंगे एल्विश

यूट्यूबर ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा, ‘मेनका गांधी ने मुझे सांपों का सरगना कहा। मुझे तो ये पता नहीं है कि क्या होता है। होता होगा कुछ। सांपों का हेड, सांप बेचने वाले सप्लाइयर्स का हेड। एक मानहानि का केस आएगा। ऐसे नहीं छोड़ने वाला हूं। इतने हल्के में तो मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। मैं अब इन चीजों में एक्टिव हो चुका हूं।’

एल्विश आगे कहते हैं, ‘पहले तो मैं सोचता था कि कुछ नहीं करते, छोड़ो क्यों टाइम वेस्ट करना इन सब में। लेकिन, जब इमेज खराब होती है ना बड़े गंदे तरीके से होती है, जो लोग मुझे देख रहे हैं, मुझे जज मत करना। इंतजार करना, जब पुलिस इन्वेस्टिगेशन सुनाएगी। मैं वीडियो भी शेयर करूंगा। बहुत कॉन्फिडेंस से बोल रहा हूं, कुछ सोचकर बोल रहा हूं। पुलिस भी कहेगी और प्रेस स्टेटमेंट भी रिलीज होगी, जिसमें लिखा होगा कि एल्विश यादव का इस केस में कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है।’ एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसे गैर-कानूनी काम करने की जरूरत नहीं है। उनका घर अच्छा चल रहा है।

एल्विश यादव ने किया एक और ट्वीट

एल्विश यादव ने व्लॉग में गुस्सा तो निकाला ही साथ ही एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘नाम के साथ बदनामी भी आती है जलने वाले भी बढ़ते हैं। मैं हैरान नहीं होऊंगा कि आने वाले टाइम में मुझ पर और भी इल्जाम लगेंगे। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है श्री राम जी पर भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा।’