सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ म्यूजिक वीडियो ‘हम तो दीवाने’ में काम किया था। इसमें दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था। इसके बाद वो ईशा गुप्ता और शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, इसी बीच वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। उन्हें बी-प्राक के गाने पर रील वीडियो बनाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, एल्विश यादव ने हाल ही में रिलीज हुआ बी-प्राक का गाना ‘जोहराजाबीन’ (Zoharajabeen) पर रील वीडियो बनाया। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद ये इंटरनेट पर छा गया और वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। यहां तक कि उर्वशी रौतेला तक ने एल्विश को नसीहत दे दी है। सोशल मीडिया यूजर्स अर्जुन कपूर को उनसे ज्यादा बेहतर बता रहे हैं और तंज कस रहे हैं कि वो अक्सर अर्जुन को रोस्ट करते थे और अब खुद क्या कर रहे हैं?

चलिए लोगों के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एवरेज यूट्यूबर, जो अर्जुन कपूर को उनकी एक्टिंग स्किल के लिए ट्रोल करता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अच्छी एक्टिंग की है बस नेट ऑफ करके अपलोड किया करो।’ तीसरे ने लिखा, ‘अबे भाई क्या मांग रहा है?’ चौथे ने लिखा, ‘इतनी ओवर एक्टिंग तो अनन्या पांडे भी नहीं करती।’ पांचवे ने लिखा, ‘क्या से क्या हो गए। अनफॉलो कर दो भाई।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘ये अर्जुन कपूर और सलमान भाई को एक्टिंग के लिए रोस्ट करता है।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उर्वशी रौतेला ने दी नसीहत

जहां एल्विश यादव को लोग ट्रोल्स कर रहे हैं वहीं, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी नसीहत दी है। उन्होंने उनके रील वीडियो को देखकर लिखा, ‘प्लीज, परफॉर्मेंस में थोड़ा और दर्द लेकर आओ और लिरिक्स को देखते हुए आंखों में भी।’

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना ‘जोहराजाबीन’

इसके अलावा अगर, सॉन्ग ‘जोहराजाबीन’ की बात की जाए तो इसे बी-प्राक ने गाया है और एक्टर रणदीप हुड्डा और प्रियंका चहर चौधरी पर फिल्माया गया है। इस गाने में दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। इनका वीडियो यूट्यूब पर म्यूजिक लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को 17 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।