फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में यूट्यूबर ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ नताशा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं, एल्विश ने उस वीडियो को हार्दिक के जन्मदिन पर यानी 11 अक्टूबर वाले दिन ही शेयर किया था।

वीडियो में दोनों ‘तेरे करके’ गाने पर थिरकते हुए दिखाई दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूट्यूबर को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया गया। अब उन्होंने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है।

नताशा के सॉन्ग पर बनाई रील

दरअसल, ‘तेरे करके’ सॉन्ग नताशा स्टेनकोविक का नया गाना है, जो हाल ही में 8 अक्टूबर को आउट हुआ है। ऐसे में एल्विश और हार्दिक की एक्स वाइफ इस गाने पर रील बना रहे थे। ये रील लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा।

एल्विश ने दिया जवाब

अब ट्रोलिंग पर एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है। दरअसल, यूट्यूबर के एक फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नताशा स्टेनकोविक और यूट्यूबर एल्विश यादव एक साथ म्यूजिक वीडियो के प्रोमो शूट में नजर आए, जिसके बाद हार्दिक पंड्या के फैंस ने दोनों को अब्यूज करना शुरू कर दिया।

ये इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग में तर्क, नैतिक शालीनता और स्पष्ट रूप से बुनियादी साक्षरता का अभाव है। अगर यह निरक्षरता नहीं है तो और क्या है। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 ने लिखा कि और फ्री में इतना पीआर भी करवा देते हैं।  

3 महीने पहले दी थी अलग होने की जानकारी

बता दें कि नताशा और हार्दिक के अलग होने की खबरें काफी समय से सामने आ रही थीं। फिर दोनों ने तीन महीने पहले जुलाई में एक पोस्ट शेयर कर उन खबरों को सही बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में लिखा गया था कि 4 साल तक साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट प्रयास किया और अपना बेस्ट दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए हित में है। यह हमारे लिए एक कठिन फैसला था, क्योंकि हमने साथ मिलकर आनंद, सम्मान और संगति का आनंद लिया और हमारा परिवार बढ़ता गया।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला है, जो हमारे दोनों के लाइफ का केंद्र बना रहेगा और हम सह-पालक होंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसे उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं। हम ईमानदारी से इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए आपके सपोर्ट और समझ का अनुरोध करते हैं।