बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव ने बताया कि बाबा ने कैसे उन्हें हैरान कर दिया।
एल्विश यादव पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में क्या बोले
एल्विश यादव वायरल वीडियो में अपने दोस्तों से बात करते नजर आ रहे हैं। एल्विश कहते हैं, ”सबसे पहले वो आए, पूरी सिक्योरिटी के साथ चलते हैं वो आए। पॉजिटिविटी वाली बात बताई, जैसे प्रवचन देते हैं, साधु संत ऐसे होते हैं, अच्छा लग रहा था सुनने में मुझे, ऐसा नहीं लग रहा था कि बोरिंग है। अच्छा लगा, उसके बाद मैं वेट कर रहा था कि मेरी बारी आए और पर्चे में क्या लिख है? मैं बैठा और उन्होंने मेरे को ऐसी ऐसी चीजें बता दीं, मां की कसम मैं खुद हैरान हूं। पर्सनल भी पॉलिटिकल भी, वैसे जो भी चल रहा है। इतनी अंदर की बात भाई ऐसे नहीं पता लग सकती।”
एल्विश यादव ने बागेश्वर धाम जाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया था। पंडित शास्त्री ने एल्विश यादव को आशीर्वाद दिया और एल्विश बहुत खुश हो गए थे। एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने और उनके आशीर्वाद लेने की तस्वीरें शेयर की थीं।
आपको बता दें एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता होने के बाद कई अन्य कारणों से भी चर्चा में आएं। एल्विश यादव पर ड्रग्स पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप भी लगा। इस मामले में एल्विश से कड़ी पूछताछ भी हुई है।
एल्विश यादव और लवकेश कटारिया का वीडियो
एल्विश यादव और लवकेश कटारिया के बीच गहरी दोस्ती है। बिग बॉस में जब लवकेश थे तब एल्विश ने उनका खूब सपोर्ट किया था। कल एल्विश ने लवकेश के साथ वीडियो डाला जिसमें वो खुद शर्टलेस हैं और लवकेश को कच्छे में देखा जा सकता है। एल्विश मजाक में खुद को गे बुलाते हैं।