यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। गुरुवार को खबर आ रही थी कि पुलिस ने उनपर लगे NDPS एक्ट की दो धाराएं हटा दी हैं, लेकिन इसके बाद एल्विश का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वह ड्रग्स के नाम लेकर कहते दिख रहे हैं ‘कौन सा चाहिए बता?’ अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर एल्विश यादव का सच क्या है।

खबरें आ रही थीं कि पुलिस आईटी एक्सपर्ट्स की मदद से एल्विश यादव के सोशल मीडिया को खंगाल रही है। इसी बीच ये वीडियो सामने आया है। वीडियो में एल्विश अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वह कह रहे है, “कोकीन, एमडी, स्नेक बाइट, एलएसडी, गांजा, हैश, क्रीम क्या चाहिए भाई?” इसके बाद बैकग्राउंड में एक आवाज आती है और फिर वह कहते हैं, ‘वो मुझे नहीं पता।’

एल्विश के फैंस भी हैरान हैं कि उन्हें इतने ड्रग्स के नाम कैसे पता हैं? इसी के चलते एक बार फिर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, ये पूरा वीडियो पूरा नहीं है। इसके पीछे की सच्चाई क्या है वो किसी को नहीं पचा चल पा रहा है।

बता दें कि एल्विश यादव की बुधवार को कोर्ट में पेशी थी, कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनपर लगी धाराओं में संशोधन के लिए उन्हें कोर्ट ले जाया गया था। इसके बाद खबर आई कि नोएडा पुलिस ने उनपर लगी NDPS की छह धाराओं में से 2 हटा दी हैं। नोएडा पुलिस की मानें तो वो दो धाराएं गलती से टाइप हुई थीं।

एल्विश की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है। यूट्यूबर के वकील दीपक राठी का कहना है कि इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार यानी 22 मार्च को होने वाली है। राठी ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को एफआईआर में धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। जिसमें एनडीपीएस की धारा 22, 29, 30, 32 बढ़ाई गई है और धारा 27 और 27ए कोर्ट ने नहीं बढ़ाई है। वकील ने दावा किया कि एल्विश गिरफ्तार किसी अन्य आरोपी को नहीं जानता है। एल्विश के पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है