एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्नेक वेनम केस में जेल जाने से पहले एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने एक साथ वीडियो शेयर कर फैंस को बताया था कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ और अब सब ठीक है। लेकिन अब एल्विश को इस मामले में गुरुग्राम कोर्ट में पेश होना होगा।
एल्विश ने कुछ समय पहले मैक्सटर्न के साथ एक स्टोर में जाकर मारपीट की थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। घटना 8 मार्च की बताई गई थी, जिसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 53 के पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। भले ही एल्विश और मैक्सटर्न ने अपनी तरफ से कह दिया है कि अब सब ठीक है, लेकिन पुलिस एल्विश को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक SHO राजेंद्र कुमार ने कहा है कि 27 मार्च को एल्विश यादव की कोर्ट में पेशी होगी। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए आवेदन किया था। उसी के आधार पर अब कोर्ट ने एल्विश को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि एल्विश यादव इस वक्त गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद हैं। उन पर रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करने का आरोप है। एल्विश के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। उनके वकील जमानत दिलाने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं, लेकिन याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई नहीं की। अब कहा जा रहा है कि वकील की ओर से दूसरी बार जमानत याचिका दायर की जाएगी।
एल्विश यादव की गिरफ्तारी 17 मार्च को हुई थी। रेव पार्टियों में जहरीले सांप और सांप के जहर की सप्लाई का ये मामला नवंबर 2023 का है। जिसमें एल्विश यादव का नाम सामने आया था। लेकिन कोई ठोस सबूत न मिलने के कारण उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था। अब कई महीने बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने के लिए भी अर्जी डालने का विचार कर रही है।