एल्विश यादव के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट ने यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट वाले मामले में राहत दे दी है। नोएडा जेल से बेल मिलने के बाद 23 मार्च को उनकी कोर्ट में पेशी थी और वहां भी उन्हें जमानत दे दी गई।
22 मार्च के दिन एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर कोर्ट ने बेल दे दी थी। लेकिन अगले दिन उनकी गुरुग्राम कोर्ट में पेशी थी, जिसके कारण उन्हें नोएडा जेल में एक और रात बितानी पड़ी। इसके बाद शनिवार की सुबह एल्विश को नोएडा पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को सौंपा। जहां उनसे सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट माले में सवाल जवाब किए गए।
आपको बता दें कि 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को स्नेक वेनम केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। एल्विश पर NDPS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इसके अलावा भी उनके खिलाफ कई धाराएं लगाई गई थीं। पांच दिन जेल में रहने के बाद एल्विश को 22 मार्च को बेल मिली।
यूट्यूबर के वकीलों का कहना था कि एल्विश के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला। न ही उनके पास किसी तरह का कोई ड्रग पकड़ा गया था। जहां एक तरफ एल्विश के माता-पिता का अपने बेटे के लिए रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं उनके फैंस भी लगातार प्रार्थना कर रहे थे।
बता दें कि एल्विश यादव के माता-पिता का उनकी गिरफ्तारी के बाद बुरा हाल था। वह अलग-अलग मीडिया चैनलों से बात करते हुए लगातार कह रहे थे कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कृति मेहरा भी सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें सपोर्ट कर रही थीं। अब जब एल्विश को बेल मिल गई तो उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सच्चाई की जीत हुई, जय श्री राम।”
