नोएडा रेव पार्टी में सांप और सांप के जहर की सप्लाई करने के आरोप में मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव फंसते ही जा रहे हैं। नोएडा पुलिस ने एल्विश को नोटिस जारी किया है। अब एल्विश को पुलिस के समक्ष पेश होकर कई सवालों के जवाब देने होंगे। इसी बीच एल्विश के दोस्त का बयान सामने आया है।

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार दिग्विजय मेहरा जिन्हें लोग DG Immortal के नाम से जानते हैं, वह एल्विश के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने आजतक के साथ इस बारे में खास बातचीत की है। उन्होंने एल्विश के साथ ‘सिस्टम’ और ‘छोरा हरियाणे’ गानों में साथ काम किया है। डीजी इमॉर्टल ने एल्विश को यारों का यार बताया है। उनका कहना है कि एल्विश अपने आसपास वालों का बहुत ख्याल रखते हैं और उन्होंने हमेशा सबकी मदद की है।

एल्विश को ये सब की जरूरत नहीं

रेव पार्टी मामले में डीजी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने एल्विश से इसे लेकर बात की थी। एल्विश ने उन्हे बताया था कि ये सब चलता रहता है और इसमें कोई सच्चाई नहीं हैं। उनके साथ अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती हैं। डीजी ने कहा कि एल्विश पर इससे पहले गमले चोरी का आरोप भी लग चुका है, लेकिन क्या किसी को लगता है कि उसे ये सब करने की जरूरत है?

एल्विश के हेटर्स कर रहे ये सब

डीजी ने कहा कि जितने लोग हैं उतनी बातें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि एल्विश अच्छा कमाते हैं और उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं है। उन्हें पैसों की कमी नहीं हैं। डीजी ने कहा, “हमें यकीन है कि सच एक दिन सामने जरूर आएगा और सच के सामने कुछ नहीं टिक पाता है। ये काम उसके हेटर्स का है। वह उसे ऊपर चढ़ते नहीं देखा चाहते हैं।”

एल्विश की पार्टी में होता है ऐसा

डीजी ने बताया कि वह एल्विश के साथ पार्टी कर चुके हैं। उन्होंने एल्विश के साथ बैंकॉक में पार्टी की थी। उनकी पार्टी में खाना पीना होता है और ऐसी शो-शा बाजी नहीं होती। डीजी ने कहा,”हम खाते-पीते हैं और एन्जॉय करके अपने घर चले जाते हैं। ये शो-शा बाजी नहीं होती कि फला सांप लेकर आ रहा है या विदेशी लड़किया और ड्रग्स लेकर आ रहा है।” डीजी ने बताया कि वह एल्विश से जल्द मिलेंगे और सच सामने आएगा।