एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जमानत मिल गई है। एल्विश यादव के फैंस इस खबर से बहुत खुश हैं तो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा ने भी एल्विश के सपोर्ट में ट्वीट किया है। कीर्ति ने कई बार एल्विश के सपोर्ट में ट्वीट किया है और एक बार फिर से कीर्ति के ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

एल्विश यादव को जमानत मिलने के बाद कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेल हो गई’। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘सच्चाई की विजय हुई “जय श्री राम” ✊?।’ नेटिजन्स ने कीर्ति के ट्वीट पर उनकी तारीफ की और हमेशा एल्विश के साथ खड़े रहने के लिए उन्हें थैंक्यू भी बोला है। एक ट्वीट में तो कीर्ति ने एल्विश के माता-पिता का सपोर्ट भी किया और उनके साथ बुरी तरह से पेश आने पर मीडिया की आलोचना भी की है।

वहीं एक और ट्वीट करते हुए कीर्ति ने लिखा है,
संघर्ष अभी बाक़ी है ,
लेकिन जीत तो निश्चित हैं

एल्विश के माता-पिता के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए कीर्ति ने लिखा, ”तमीज से न्यूज कवर करनी आती तो 161 पर नहीं बैठे होते, सच बोलने की हिम्मत कब लाओगे? किसी के मां-बाप से ऐसे टाइम पर बकवास करते हो। शीशे में खुद से नजर मिला पाओगे? लाख पढ़ाई कर लो इस तरीके से टॉप 100 पर भी नहीं आ पाओगे।

एल्विश यादव के फैंस भी कीर्ति को सपोर्ट के लिए धन्यवाद कह रहे हैं। एल्विश यादव और कीर्ति मेहरा लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे मगर बिग बॉस ओटीटी के समय एल्विश ने बताया कि वो अब कीर्ति के साथ नहीं हैं उनका ब्रेकअप हो गया है।