एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने दो ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने मुनव्वर फारूकी को गले लगाने पर अपने फैंस को सफाई दी है। इतना ही नहीं एल्विश ने अपने हिंदू होने पर सबूत न देने की बात भी कही। उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं और ज्यादातर लोगों को ये भी नहीं समझ आ रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

आपको बता दें कि मामला धर्म से जुड़ा है। दरअसल दोनों क्रिकेट लीग के दौरान एक दूसरे को गले लगाते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एल्विस के फैंस उनके हिंदू होने पर सवाल उठा रहे हैं। जिसके लिए अब एल्विश ने सफाई दी है।

एल्विश ने एक ट्वीट में लिखा,”तो मैं उन लोगों को बोलना चाहूंगा कि मुझे मेरे हिंदू होने के सबूत देने की जरूरत नहीं है, आप लोग जानते हो मैंने हिंदुत्व की आवाज उठाने को आज तक क्या किया क्या नहीं। फिर भी अगर नहीं समझते हैं तो मुझे दिल से खेद है। कृपया किसी के कहने से भ्रमित न हों। धन्यवाद।”

दूसरे ट्वीट में एल्विश ने लिखा,”ये ट्वीट उन लोगों के लिए है जिन्होंने मेरी आखिरी वीडियो नहीं देखी और अभी भी लगता है कि मैंने मुनव्वर को गले लगाया। बल्कि साफ पता लग रहा है कि और मैं बता भी चुका हूं कि मैंने उसको आउट करने पर चिढ़ाने के लिए बोला आगए मजे और फिर भी लोग समझ नहीं पा रहे उसके पीछे का कारण।”

क्यों मुनव्वर के खिलाफ हुए एल्विश के फैंस?

दरअसल मुनव्वर ने कुछ साल पहले अपने एक स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि मुनव्वर ने उसके लिए माफी मांगी थी। लेकिन तमाम लोग आज भी उनसे नफरत करते हैं।