‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव शो जीतते ही काफी व्यस्त हो गए हैं। वह बैक टू बैक नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला के साथ एल्विश का नया गाना ‘हम तो दीवाने’ गाना आ चुका है। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गए है। महज 3 घंटे में गाने पर 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है।
एल्विश के फैंस बेसब्री से इस गाने का इंतजार कर रहे थे। उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव का ‘हम तो दीवाने’ म्यूजिक लवर्स के दिलों पर राज करने वाला है। गाने के लिरिक्स और कमाल की जोड़ी ने यूट्यूब के पुरे सिस्टम को हैंग कर दिया है।
एल्विश यादव का उर्वशी रौतेला के साथ वाला गाना ‘हम तो दीवाने’ रिलीज हो चुका है। पहली बार दोनों की जोड़ी फैंस को देखने को मिली है। शो की ट्रॉफी जीतने के बाद बैक टू बैक प्रोजेक्ट के चलते हरियाणा का छोरा हर तरफ हुआ है। उर्वशी रौतेला के साथ एल्विश यादव का रोमांटिक गाना आते ही सबको पसंद आ गया है। महज 2 घंटे के अंदर गाने ने 1.3 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे।
‘हम तो दीवाने’ गाने को यासिर देसाई ने गाया है जबकि कंपोजर रजत नागपाल है। गाने के बोल राणआ सोतल ने लिखे हैं। ये एक रोमांटिक गाना है जिसमें एल्विश और उर्वशी पर कपल की लवस्टोरी बयां की गई है। एल्विश की लोकप्रियता का फायदा इस गाने को भी मिला है। महज 2 घंटे में 1.3 मिलियन व्यूज पार हो गए।
एल्विश यादव के गाने ‘हम तो दीवाने’ की शुरुआत उनके देसी अंदाज से होती है। जहां वह अपने पॉपुलर डायलॉग ‘सिस्टम’ का जिक्र करते हैं। फिर एंट्री होती है उर्वशी रौतेला की, जिन्हें देखते ही वह फ्लैट हो जाते हैं। एल्विश का हरियाणवी और देसी अंदाज भी इस गाने में देखने को मिला है।