Bigg Boss OTT 2 विनर एल्विश यादव इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। ये शो पूरे 2 महीने चला, लेकिन 4 हफ्ते बीत जाने के बाद एल्विश यादव बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में गए थे। जनता ने उन्हें खूब प्यार दिया और ये ही कारण है कि वह ये शो जीत गए। टॉप फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट में पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान थे। जिनमें से आखिर में सिर्फ अभिषेक और एल्विश बचे। एल्विश को ये ट्रॉफी पाने के लिए जितने वोट्स मिले हैं वो हैरान कर देने वाले हैं।
आखिरी 15 मिनट में मिले 280 मिलियन वोट्स
अभिषेक और एल्विश दोनों ही बेहतरीन यूट्यूबर्स हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। दोनों ही फाइनलिस्ट थे, लेकिन अंत में सलमान खान ने बताया कि वोटिंग लाइन्स दोबारा खोल दी गई हैं, 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खुली हैं और जनता अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट दे सकती है। इन 15 मिनटों में जितने वोट्स एल्विश को मिले उन्होंने जनता को ही नहीं, खुद एल्विश यादव को चौंका कर रख दिया है।
एल्विश का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्हें जियो सिनेमा के टीम मेंबर ने ही बताया कि आखिरी 15 मिनटों में उन्हें पूरे 280 मिलियन वोट्स मिले हैं।
वीडियो होटल के कमरे का है और एल्विश अपने दोस्तों के बीच घिरे हुए हैं। एल्विश उसमें कह रहे हैं,”जब बिग बॉस का फिनाले खत्म हुआ, मैं अंदर गया, जो जियो की हेड हैं जो ये पूरा शो चलाती हैं। उन्होंने मुझसे कहा, तुम्हें पता है कि ये 15 मिनट में तुम्हें कितने वोट मिले। मैं कहा कितने? उन्होंने कहा पूरे 280 मिलियन।” ये सुनकर वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए और चिल्लाने लगे।
अभिषेक को लेकर कही ये बात
जैसा की सब जानते हैं अभिषेक मल्हान बिग बॉस का फिनाले खत्म होते ही अस्पताल में दोबारा भर्ती होने के लिए निकल गए थे। एल्विश ने उन्हें अपना भाई और दोस्त बताया है। उन्होंने कहा कि ये दोस्ती आगे भी बरकरार रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने मनीषा रानी को भी अपनी अच्छी दोस्त बताया। उन्होंने पूजा भट्ट को क्रश बताया और बेबिका को विलेन बताया।