दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनकी ट्रांसजेंडर बेटी जेवियर मस्क हैं, जिन्होंने ऐलान किया है कि वह अपने पिता के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती है। उन्होंने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की अर्जी दी है।

पिता से नहीं रखना चाहतीं संबंध: एलन मस्क की बेटी का कहना है कि वो अब अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ नहीं रहती हैं और किसी भी स्थिति में उनके साथ किसी भी प्रकार का सम्बन्ध रखने की इच्छुक नहीं हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि ये भी स्पष्ट नहीं है कि एलन मस्क की 213 बिलियन डॉलर की संपत्ति में से कोई हिस्सा मिलेगा या नहीं।

लॉस एंजलेस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने अपना नया बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने और नाम बदलने की बात कही है। बता दें कि कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार जेवियर अलेक्जेंडर मस्क हाल ही में 18 साल की हुई हैं और अदालत से अपनी लैंगिक पहचान को पुरुष के रूप में स्थापित करने के लिए कहा था। ऑनलाइन दस्तावेज में जेवियर के नए नाम का संशोधन हुआ था।

एलन ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया: इस मामले पर उद्योगपति एलन मस्क और उनकी बेटी का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें, मई में बेटी के नाम और लिंग परिवर्तन दस्तावेज कोर्ट में दायर किए जाने के लगभग एक महीने बाद मस्क ने रिपब्लिक पार्टी के लिए अपना समर्थन घोषित किया था। जिसके निर्वाचन प्रतिनिधि अमेरिका के राज्यों में ट्रांसजेंडर के अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करते हैं।

2008 में अलग हुए थे जेवियर के माता पिता: जेवियर की मां जस्टिन विल्सन ने 2008 में मस्क को तलाक दे दिया था। मस्क इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की खरीदी और अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। 27 साल की नताशा बैसेट 50 साल के मस्क की अब तक की सबसे कम उम्र की गर्लफ्रेंड हैं। नताशा बैसेट ऑस्ट्रेलियाई मूल की अमेरिकी अभिनेत्री हैं।