देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। वहीं फिल्ममेकर एकता कपूर पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लॉन्ग ड्राइव से जोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई हैं। एक इंवेट के दौरान एकता कपूर से जब देश में पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर सवाल किया गया तो एकता कपूर ने कहा कि इस समय लोगों को ड्राइविंग का जगह थियेटर पर ज्यादा खर्च करने की जरुरत है। एकता के बयान पर लोगों ने यह क्या लॉजिक है?
एकता कपूर ने कहा, पेट्रोल कीमतें सातवें आसमान पर हैं, पुरूष महिलाओं को लॉग ड्राइव पर लेकर जाते हैं। लेकिन इस समय महिलाएं पुरूषों को लॉग ड्राइव पर ले जाती हैं। यह कोई फिल्म नहीं है कि लोग इसे देखना बंद कर देखेंगे। इस समय लोगों को ड्राइविंग पर कम खर्च करने की जरुरत है और थियेटर पर ज्यादा। जिसके बाद लोगों ने एकता कपूर को उनके इस बयान पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कहना क्या चाहती हो मैडम। वहीं एक अन्य यजूर ने लिखा, मेरी मूवी देख लो बस। वहीं सागर गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा, उसका लॉजिक भी उसके सीरियल की तरह ही है, बेसमेंट लेवल। वहीं एक यूजर लिखता है, स्टेज पर आने से पहले पेट्रोल पीकर आई हैं क्या? वहीं डीएम नाम का एक यूजर लिखता है, मैं काफी देर से सोच रहा हूं कि मैडम आखिर कहना क्या चाहती हैं।

Even if petrol prices are at its highest, men will take women for drives & in today’s time, women will take men for drives. This isn’t the movie that you’re going to stop watching as at this time you need to spend less on driving & more in theatre: Ekta Kapoor on fuel price hike pic.twitter.com/kyhaowGHVN
— ANI (@ANI) May 22, 2018
एकता कपूर इन दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरव गांगुली की किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ को एकता कपूर की बाला टेलीफिल्म्स फिल्मी परदे पर उतारने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बायोपिक को लेकर एकता कपूर से बातचीत चल रही है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इसके अलावा एकता कपूर टीवी सीरियल ‘नागिन-3’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं।