Ekta Kapoor Birthday: फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली टीवी क्वीन एकता कपूर आज भी सिंगल है। दिग्गज एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने शादी क्यों नही की।
एकता कपूर ने बताया, ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा था या तो तुम्हें शादी करनी होगी या फिर काम करना होगा। मैंने काम को चुना था। मैं शादी नहीं करना चाहती थी इस वजह से मैंने काम को तरजीह दी थी। मेरे वो दोस्त जिनकी शादी हो गई थी वह आज सिंगल हैं। मैंने पिछले कुछ साल में कई तलाक देखे हैं। मुझे लगता है कि मुझमें सब्र है, जो अब तक इसका इंतजार कर रही हूं। मुझे बच्चा चाहिए लेकिन मैं शादी नहीं करना चाहती हूं।’
पद्मश्री से सम्मानित फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर टीवी जगत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर हैं। बता दें कि एकता कपूर इन दिनों ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज XXX को लेकर विवादों में हैं। एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोला है। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था जिसमें जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है।
इस पूरे विवाद पर एकता कपूर ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं इंडियन आर्मी की बेहद इज्जत करती हूं। हमारी देश की सुरक्षा में आर्मी का योगदान बहुत ज्यादा है। अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की मांग आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने वेबसीरीज के इस एपिसोड को अनुमति नहीं दी थी। जब ये विवाद शुरू हुआ तो विवादित सीन को शो से हटा भी दिया गया था।’