ओटीटी का बढ़ता क्रेज क्रिएटर्स को भी नई फिल्में और सीरीज बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इन दिनों सस्पेंस से लेकर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में और सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग इस तरह की मूवीज-सीरीज की खूब तलाश करते हैं। यहां एक ऐसी ही दमदार मूवी की बात कर रहे हैं, जिसकी कहानी आपको पूरी तरह से जोड़े रखेगी और एक पल के लिए भी आप इससे खुद को अलग नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आते ही इस फिल्म ने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इसका नाम ‘एको’ (Eko) है। फिल्म की कहानी एक लापता बिजनेसमैन की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। लोग इसके बारे में अपनी राय लगातार दे रहे हैं। अगर आपने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे ‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमॉन’, वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल की आवाज के फैन हुए संत

आईएमडीबी रेटिंग के मामले में भी एको कई फिल्मों से आगे है। मूवी को 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। इस मिस्ट्री-थ्रिलर मूवी में कई रहस्य भी दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को काफी हद तक पसंद आए हैं। 2 घंटे 5 मिनट की फिल्म को आप बिना किसी ब्रेक को एक बार ही देख लेंगे, क्योंकि फिल्म की कहानी रोचकता पैदा करने का गुण रखती है और कोई भी इसे देखने के दौरान बोरियत महसूस नहीं कर सकता है।

अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी कहानियों के शौकीन हैं, तो Eko आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। फिल्म को ओटीटी पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है, और वीकेंड पर इसका लुत्फ उठाना समय की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं होगा। ऐसे में आप चाहे तो अन्य लोगों की तरह इसे देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा से तलाक के बाद मूव ऑन कर चुके हैं युजवेंद्र चहल, डिप्रेशन के कारण कई बड़े टूर्नामेंट्स से रहे दूर