बॉलीवुड लवर्स रोमांटिक फिल्मों को इन दिनों खासा पसंद कर रहे हैं। म्यूजिकल मूवी सैयारा के बाद मेकर्स भी समझ गए हैं कि दर्शक अब क्या देखना पसंद करते हैं। सनम तेरी कसम को दोबारा बड़े पर्दे पर उतारा गया, तो यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसमें लीड भूमिका हर्षवर्धन राणे ने निभाई थी, जो लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापस नजर आए हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। आइए जानते हैं कि कमाई के मोर्च पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म का क्लैश आयुष्मान खुराना की थामा के साथ हुआ, जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। सवाल खड़ा होता है कि क्या हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है या नहीं। इस सवाल का जवाब आप खुद फिल्म की कमाई का आंकड़ा देखकर लगा पाएंगे।
एक दीवाने की दीवानियत फिल्म का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे सनम तेरी कसम के 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस नजर आए हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फिल्म के प्रमोशन की जिम्मेदारी भी खुद निभाई। एक दीवाने की दीवानियत रोमांटिक जॉनर की फिल्म है, जिसे लेकर सिनेमा लवर्स एक्साइटेड नजर आए। मिलाप जावेरी की निर्देशित फिल्म के कलेक्शन को खराब नहीं बताया जा सकता है। हालांकि, यह भी सच है कि ओपनिंग डे के बाद से कमाई का आंकड़ा थोड़ा कम होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक के निशाने पर आईं तान्या मित्तल, बोले- ‘मेरे से भीड़ कर दिखा’
हर्षवर्धन और सोनम की फिल्म को 9 करोड़ की ओपनिंग मिली, जो थामा से कम है। खैर, इस साल रिलीज हुई काफी फिल्मों से ज्यादा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दीवाने की दीवानियत ने गुरुवार यानी तीसरे दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले बुधवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 7.75 करोड़ रहा था। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म की कुल कमाई तीन दिनों के अंदर 22.75 करोड़ हो गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई के आंकडे़ में सुधार आता है या नहीं।
