सनम तेरी कसम के री-रिलीज होने के बाद हर्षवर्धन राणे के काम की तारीफ हुई। खास बात है कि यह रोमांटिक फिल्म मूल रिलीज के समय फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन दोबारा मौका मिलने पर फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बीच अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें अभिनेता के साथ सोनम बाजवा की जोड़ी नजर आई। फिल्म ने मंगलवार के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी। खास बात है कि मूवी का क्लैश आयुष्मान खुराना की थामा के साथ हुआ। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म का जादू चल पाया या नहीं।

हर्षवर्धन राणे रोमांटिक फिल्म में अपनी भूमिका बखूबी निभाते हैं। एक्टर की हालिया रिलीज रोमांटिक-ड्रामा की शुरुआत ज्यादा बेहतर साबित नहीं हुई। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि मूवी ने खराब प्रदर्शन किया हो, क्योंकि इसकी शुरुआत को एवरेज माना जा सकता है।

एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। थामा के साथ सिनेमाघरों में फिल्म ने दस्तक दी। संभावना ऐसी लगाई गई कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है, लेकिन कमाई को मोर्चे पर हर्षवर्धन राणे की हार आयुष्मान खुराना से हो गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दीवाने की दीवानियत फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया। संभावना है कि आगामी दिनों में मूवी की कमाई में सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Pavitra Punia को फिर हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड संग की सगाई, तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

थामा से कितनी पीछे रह गई फिल्म?

आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली। 24 करोड़ की कमाई के साथ थामा ने एक दीवाने की दीवानियत को पीछे छोड़ दिया। माना जा सकता है कि क्लैश का नुकसान हर्षवर्धन राणे की फिल्म को हुआ, क्योंकि लोगों को रोमांटिक से ज्यादा हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म पसंद आई। एक दीवाने की दीवानियत फिल्म भी आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार सकती है। फिलहाल तमाम समीकरण की जानकारी आने वाले समय में ही पता चल पाएगी।