Eisha Singh On Rajat Dalal: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स शो खत्म होने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट का हिस्सा बन रहे हैं। पहले विनर करणवीर उनके ‘फोड़कास्ट’ में दिखाई दिए और फिर रजत दलाल शो का हिस्सा बने। रजत ने शो में काफी मस्ती-मजाक किया और फिर उन्होंने वहां ईशा सिंह के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था।
दरअसल, यूट्यूबर ने ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट को ईशा सिंह की फोटो दिखाई थी। जिसे देखने के बाद रजत दलाल ने कहा कि लोग भाई ऐसी लड़कियों से शादी इसलिए ही करते हैं, ताकि मेड की जरुरत न पड़े। बर्तन-बर्तन बढ़िया मांज देगी न भाई। हालांकि, उस समय ये प्रोमो था और अब इस पर ईशा सिंह ने अपना रिएक्शन भी दिया है।
इस बारे में करूंगी उनसे सीधे बात
अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू ने ईशा सिंह ने रजत के उस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि वो वायरल वीडियो पॉडकास्ट का प्रोमो है और वह रजत को एक झलक के आधार पर जज नहीं करना चाहतीं। यह रोस्टिंग वीडियो है, रोस्ट तो मैंने भी लोगों को बहुत किया है और रजत भाई के साथ मेरा रिश्ता ऐसा है कि मैं पब्लिकली यह नहीं कहूंगी कि उन्होंने ऐसा किया या ऐसा नहीं किया।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बहन हूं, जो कान पकड़ के कहेगी कि मुझे ये अच्छा नहीं लगा, तो उस चीज को मैं वैसे ही रखना चाहती हूं। अगर मुझे कुछ बुरा भी लगेगा, तो मेरा वो बहुत पर्सनल मामला है, मैं उनसे लड़ लूंगी। मैं इतना हक रखती हूं कि रजत भाई से बोलूंगी कि मुझे ये चीज अच्छी नहीं लगी। तो वो क्या था और क्या नहीं था ये तो पता चलेगा। मैंने उनसे कहा था कि मैं आपसे गुस्सा हूं। वो मुझसे बात करना चाहते थे, लेकिन मैं थोड़ी सी गुस्सा थी।
ईशा ने आगे कहा कि ये भाई-बहन का रिश्ता है और इसमें चलता रहता है। मैंने उन्हें भाई माना है, तो माना है और वही कि इतना हक रखती हूं कि उनसे बोल दूं कि ये गलत लगा है, लेकिन मैं पब्लिकली वो चीज नहीं आने दूंगी। मुझे अगर कोई चीज बुरी भी लगती है, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा उनसे रिश्ता भी खत्म हो जाए।