अमेरिकन सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों इंडिया में हैं और इंडियन फैंस के बीच छाए हुए हैं। उनका इंटरनेट पर कोई ना कोई वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस उनके एंटरटेनमेंट से जुड़े वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं। इंडिया में आने के बाद सिंगर ने शाहरुख खान और फराह खान जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी भी की। इसी बीच एड शीरन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ लाइव परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी पंजाबी को ऑडियंस काफी पसंद कर रहे हैं और गाने पर झूम रहे हैं।
बॉलीवुड में पंजाबी गानों और एक्टिंग से धाग जमाने वाले दिलजीत दोसांझ ने कई गाने गाए हैं, जिसमें उन्होंने हिंदी गानों में पंजाबी टच दिया है। उनके पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक ‘लवर’ है। इसी बीच एड शीरन ने दिलजीत के साथ एक कॉन्सर्ट किया, जिसमें दोनों इसी गाने को गाते दिखे। इनकी लाइव परफॉर्मेंस को फैंस ने काफी इन्जॉय किया है। इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि दिलजीत ने ब्लैक और गोल्डन आउटफिट के साथ रेड टर्बन कैरी किया था। वहीं, एड ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पहनी थी। एड ने दिलजीत के साथ ‘लवर’ गाना गाया। उन्होंने साथ में गिटार भी बजाया। अमेरिकन सिंगर की इस परफॉर्मेंस को देखकर ना केवल ऑडियंस बल्कि सेलिब्रिटी तक इम्प्रेस हुए हैं। एड ने दिलजीत के साथ अपना वीडियो भी शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया में उनका टाइम बहुत अच्छा बीता और भी बहुत कुछ आ रहा है।
फैंस ने की तारीफ
फैंस के रिएक्शन से पहले एड शीरन के वीडियो पर सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो मुनव्वर फारूकी ने लिखा, ‘क्या…रो नहीं…मत रो।’ आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘फायर परफॉर्मेंस।’ अर्जुन कपूर और हुमा कुरैशी ने इस पर फायर वाली इमोजी शेयर की है। इसके साथ ही फैंस के कमेंट्स पर नजर डाली जाए तो एक ने लिखा, ‘दिलजीत ने मेरा दिन बना दिया।’ इसी तरह से लोग दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।