Movies Watch On Dussehra: अक्टूबर के पहले हफ्ते में कई मूवीज और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुईं। इसके बाद दूसरे हफ्ते में भी लोगों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है। ‘स्त्री 2’ से लेकर ‘खेल खेल में’, ‘सरफिरा’ समेत कई मूवीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में अगर आप इन फिल्मों से हटकर इस वीकेंड पर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी मूवीज बताते हैं, जिसमें आपको दशहरा के खास मौके पर रामलीला और रावण से जुड़ी झलकियां और उसका टच देखने को मिल सकता है।
स्वदेश
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख खान और गायत्री जोशी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। यह मूवी साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस मूवी के एक सीन में लोगों को रामलीला की झलक देखने को मिली थी, साथ ही इसका गाना ‘पल पल है भारी’ भी लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अगर आप शाहरुख के फैन हैं, तो आप इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
दिल्ली 6
साल 2009 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘दिल्ली 6’ में एक साथ कई स्टार्स देखने को मिले थे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी। सोनम कपूर की इस मूवी में दर्शकों को रामलीला और रावण दोनों की झलक देखने को मिली थी। इस मूवी को भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
कलंक
आलिया भट्ट, वरुण धवन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘कलंक’ 2019 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक ड्रामा मूवी को देख लोग आलिया के फैन हो गए थे। दर्शकों को मूवी में आजादी से पहले का भारत देखने को मिला था। फिल्म में एक सीन देखने को मिलता है, जब आलिया और वरुण का मिलन दिखाया गया है। उस दौरान फिल्म में रावण दहन की झलक भी देखने को मिलती है। इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
मरजावां
तारा सुतारिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ भी साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन रोमांटिक मूवी के एक सीन में दशहरा की झलक देखने को मिली थी। इस मूवी को भी प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है।
रा.वन
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह मूवी ‘रा.वन’ में लोगों को आधुनिक रामायण की झलक लोगों को देखने को मिलती है। इस मूवी को रिलीज के बाद लोगों ने काफी पसंद किया था और इस मूवी को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
