सलमान खान इन दिनों सोनी टीवी के पॉपुलर गेम शो ‘दस का दम’ शो होस्ट कर रहे हैं। शो की कंटेस्टेंट को सलमान खान सरप्राइज देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल बीते एक एपिसोड में कंटेस्टेंट पायरल राठी ने खुलासा किया कि उनके पति शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फैन हैं। एक्ट्रेस के लिए प्यार देखकर सलमान खान ने एक खास काम किया। सलमान ने शिल्पा को कॉल किया और पायल से बात कराई। शिल्पा ने कंटेस्टेंट के साथ एक्सरसाइज और डाइट टिप्स भी साझा किए। कंटेस्टेंट इस बात से ज्यादा रोमांचित हो गई जब उसके पति ने भी अपनी स्क्रीन आइडल से बात करने की ईच्छा जाहिर की।

सलमान खान हमेशा से अपने शो के कंटेस्टेंट और मेहमानों को सहज महसूस कराना चाहते हैं। उन्होंने कभी भी किसी को यह महसूस नहीं कराया कि वह सुपरस्टार हैं। सलमान खान साल 2008 में टेलीविजन डेब्यू करते हुए इस बात का पहले खुलासा किया था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को आडियंस के सामने खोलने से डरते हैं। उन्होंने कहा था, ”लोगों ने मुझे उसी रूप में स्वीकार कर लिया है जैसा मैं हूं, उन्हें पता चल गया है कि मैं क्या हूं।” रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पान्वेल वाले फॉर्महाउस के पास रहने वाले गांव के लोग सलमान को ‘मैंने प्यार किया’, ‘प्रेम’, ‘समीर’, ‘राजा’, ‘करण-अर्जुन’ के ‘करण’ के रूप में भूल चुके हैं, अब उन्हें लोग ‘दस का दम’ से जानते हैं। सलमान खान पिछले दो दशकों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं और बॉलीवुड के मजबूत पिलर माने जाते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने तीन बड़ी फिल्में साइन की हैं। पहली अली अब्बास जफर की ‘भारत’, अरबाज खान की ‘दबंग 3’ और सोहेल खान की ‘शेर खान’ हैं। माना जा रहा है कि सलमान जल्द ही ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी।