Mahabharat: बी आर चोपड़ा की महाभारत के दुर्योधन यानी पुनीत इस्सर ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म ‘कुली’ से की थी। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त पुनीत के साथ एक ऐसा हादसा हो गया था जिसका असर सीधा सीधा मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर पड़ा था। जी हां, पुनीत अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली में काम कर रहे थे।

इस फिल्म में एक एक्शन सीन था जिसकी वजह से अमिताभ बुरी तरह से घायल हो गए थे और जिंदगी और मौत के बीच जा पहुंचे थे। उस सीन में अमिताभ बच्चन के साथ फाइटिंग करने वाला औऱ कोई नहीं बल्कि ‘महाभारत’ के ‘दुर्योधन’ यानी पुनीत इस्सर ही थे। इस सीन में उन्हें अमिताब बच्चन के साथ फाइट करनी थी। कुंग-फू, कराटे, बॉक्सिंग तथा कुश्ती के शौकीन और खिलाड़ी पुनीत इस्सर ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया तभी अंजाने में अमिताभ बच्चन को सच में पुनीत के हाथ से घूसा लग गया।

अमिताभ ने उसे वक्त अपना पेट पकड़ लिया और वह नीचे गिर गए। तुरंत अमिताभ बच्चन को अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन चुके थे। उन्हें लाखों-करोड़ों फैंस चाहते थे। पुनीत फिल्म में विलेन थे। ऐसे में उनपर इस बात का बहुत प्रभाव पड़ा कि शूटिंग के दौरान पुनीत के हाथ सेअमिताभ बच्चन को चोट लगी।

पुनीत ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त अमिताभ बच्चन ने खुद कहा था कि उनका मुक्का अमिताभ के पेट को छूना चाहिए, नहीं तो ये नकली लग सकता है। पुनीत बताते हैं कि अमिताभबच्चन जब जिंदगी और मौत के बीच स्थिर थे तब लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे औऱ उन्हें कोस रहे थे क्योंकि उनका मुक्का अमिताभ के पेट पर लगा था। हालांकि अमिताभ बच्चन ने पुनीत से कहा था कि इसमें वह परेशान न हों। ये सिर्फ एक हादसा था।

पुनीत ने ये भी बताया था कि उनके साथ ये सब घटित होने के बाद फिल्म ‘मर्द’ से भी उन्हें हाथ धोना पड़ा था। करीब 6 साल तक पुनीत बिना काम के रहे थे। इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें नफरत भरी चिट्ठियां भी लिखना शुरू कर दिया था।