एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान और सलमान खान ने एक साथ ‘प्यार किया तो डरना क्या’,’हेलो ब्रदर’, ‘गर्व:प्राइड एंड ऑनर’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अरबाज ने फिल्म ‘दबंग’ को डायरेक्ट भी किया था। लेकिन क्योंकि सलमान उनके भाई हैं इस वजह से उनके लिए प्रोजेक्ट आसान नहीं हुआ, बल्कि और मुश्किल हो गया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस बारे में बात की।

फिल्म ‘दबंग’ में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, प्रकाश राज, दीपक डोबरियाल और मनोज पहवा भी थे। ये फिल्म 10 साल पहले 2012 में रिलीज हुई थी। जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई। फिल्म ने 155 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए अरबाज ने बताया कि किस तरह सलमान खान ने फिल्म के सेट पर डायरेक्टर अरबाज खान का टेस्ट लिया था। अरबाज ने कहा,”वो भले ही मेरा भाई हो, लेकिन वो एक स्टार है और प्रोफेशनल भी। मैं पहली बार डायरेक्ट कर रहा था और वो मुझे टेस्ट करना चाहता था। क्या मुझे मेरा काम आता है। पहले दिन, मैंने 40 शॉट किए। मुझे लगा वाह सलमान तो कहना मानने वाले एक्टर हैं। मैं जो करने को कह रहा हूं वो कर रहे हैं।”

लेकिन उनकी खुशी ज्यादा समय तक नहीं टिकी। शूट के दूसरे दिन सलमान ने उन सारे शॉट्स को रिजेक्ट कर दिया जो पहले दिन लिए गए थे। सलमान ने ये साफ कर दिया कि पहले दिन की शूटिंग से वो क्या शॉट रखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वो वही करेंगे जिसमें वो कंफर्टेबल हैं।

अरबाज ने कहा,”सलमान को यकीन था कि मैं ये कर सकता हूं और वो मुझे जांचना चाहते थे। उन्होंने अपनी राय देना शुरू की। उन्होंने कहा,’मिल गई पहले दिन ही तसल्ली।’उन्होंने बताया कि वो क्या रखना चाहते हैं क्या नहीं। वो वही शूट करेंगे जो वो करना चाहते हैं।”

लेकिन सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद अरबाज ने भविष्य के लिए काफी कुछ सीख लिया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अरबाज ने कहा,”लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे सीखने के लिए अच्छा मौका था। क्योंकि अगर आप बहुत कठोर और बहुत अस्थिर हैं, तो ये आपको परेशान कर सकता है। मैं जानता था कि मैं ये कर सकता हूं,मेरे दिमाग में मुझे पता है कि क्या करना है, लेकिन सलमान मुझे करने नहीं देगा। तो मैं कुछ भी परिस्थिति को संभाल सकता हूं। मेरे लिए ये बहुत ही अच्छा अनुभव था और सलमान ने भी इसे एन्जॉय किया।

अरबाज का कहना है कि सलमान के रहते वो अपने मन की नहीं कर पाते थे। जिस दिन सलमान का शूट नहीं होता था तब वो अपनी मनमानी कर सकते थे। क्योंकि बाकी के एक्टर्स उनकी बात मानते थे।