बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कुछ महीने पहले ही अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ से पर्दे पर वापसी की है। आर्या की रिलीज के बाद से ही सुष्मिता सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर लगातार लाइव भी आती हैं और अपने प्रशंसकों से बातचीत करती हैं। कई बार सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी उनके साथ इंस्टाग्राम पर लाइव होते हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन ऑर्गनाइज किया था। इस सेशन के दौरान एक प्रशंसक ने सुष्मिता सेन से शादी को लेकर सवाल पूछ लिया।

इस सवाल का दोनों, सुष्मिता सेन और रोहमन ने बड़े मजाकिया ढंग से जवाब दिया। जब सुष्मिता अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रही थीं तभी एक प्रशंसक ने पूछ लिया कि आप और रोहमन कब शादी कर रहे हैं ? इस सवाल को पढ़ते ही पहले तो सुष्मिता ने इसे रोहमन के लिए टाल दिया। इसपर रोहमन ने सुष्मिता के प्रशंसक से कहा मैं उनसे बात करके आपको बताऊंगा। रोहमन के इस जवाब के बाद सुष्मिता अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।

सुष्मिता ने मजाकिया ढंग में प्रशंसक को जवाब देते हुए कहा- हम पड़ोसियों से पूछकर बताते हैं कि कब शादी करनी है। इसके बाद सुष्मिता और रोहमन दोनों हंसने लगे और फिर प्रशंसकों से बातचीत करने लगे। रोहमन और सुष्मिता अक्सर घर पर मस्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। कई बार सुष्मिता और उनके ब्वॉयफ्रेंड का एक साथ वर्कआउट करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। सुष्मिता के ऐसे वीडियो को उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया।

सुष्मिता बाहर घूमने जाते वक्त भी रोहमन के साथ खूब फोटो क्लिक करती हैं और उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती हैं। कई बार सुष्मिता की बेटियां भी रोहमन और सुष्मिता के साथ इंस्टाग्राम लाइव में मौजूद रहती हैं। बता दें कि सुष्मिता और रोहमन पिछले कई सालों से एक साथ नजर आ रहे हैं। सुष्मिता और रोहमन को पहली बार साल 2018 में शिल्पा शेट्टी के घर पर दीपावली की पार्टी में एक साथ देखा गया था।