ओटीटी लवर्स हमेशा नई सीरीज और फिल्मों की तलाश में रहते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठकर अपना मनोरंजन करना पसंद करते हैं। मेकर्स भी लोगों की बढ़ती रुचि को देखकर ओटीटी पर अपने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। क्राइम और सस्पेंस जॉनर की फिल्मों को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स ओटीटी पर मिलता है। इतना ही नहीं, इस जॉनर की सीरीज को भी खूब पसंद किया जाता है। यहां एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने ओटीटी पर आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपना दबदबा बना लिया है।

आईएमडीबी रेटिंग में भी इस सीरीज ने अपनी जगह टॉप फिल्मों की लिस्ट में बना ली है। दरअसल, यहां हम जिस मूवी का जिक्र कर रहे हैं, उसकी समय अवधि 2 घंटे 28 मिनट की है। यह एक पीरियड क्राइम ड्रामा है, जिसे देखने के बाद आपके लिए इसकी कहानी भूल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है मूवी

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तमिल फिल्म कांथा ने नंबर एक पर अपनी जगह बना ली है। सेल्वमणि सेल्वराज की निर्देशित इस मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना दबदा बना लिया है। अगर आपने अभी तक मूवी को नहीं देखा है, तो नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसकी कहानी की बात करें, तो यह काफी हद तक एम. के. त्यागराज भगवतार के जीवन से प्रेरित मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Year Ender: 2025 का सबसे दमदार कमबैक, विलेन बनकर बॉक्स ऑफिस का हीरो बना ये एक्टर, दो फिल्मों ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सीरीज-फिल्मों को देखने से पहले उसकी आईएमडीबी रेटिंग को देखा जाता है। इससे अंदाजा लग जाता है कि मूवी देखने लायक है या नहीं। कांथी को आईएमडीबी पर 10 में से 7.9 की रेटिंग मिली है, जिसे अच्छा माना जा सकता है। अगर आप भी पीरियड क्राइम ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो वीकें पर इस फिल्म को भूलकर भी मिस ना करें। वरना आप अनजाने में एक बेहतरीन और दमदार मूवी को ना देखने की भूल कर बैठेंगे, जो आपको मनोरंजन के साथ ही, एक मजेदार कहानी से अवगत कराएगी।